अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘न्यूटन’ का बर्लिन फैशन फिल्म महोत्सव 2017 में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है. फिल्म का निर्देशन अमित मासुरकर ने किया है. फिल्म ‘अलीगढ़’ के 32 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी सूचना साझा की. राजकुमार राव ने ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, 'यह सूचना साझा करते हुये बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म ‘न्यूटन’ का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव के दौरान किया जाएगा. फिल्म की पूरी टीम को बधाई.' उल्लेखनीय है कि 67वां बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 9 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा.
Means so much to me. Thank you Smriti and thank you for always being there. Much love https://t.co/UfnTdnZR2M
— Raj Kummar Rao (@RajkummarRao) January 19, 2017
न्यूटन एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है इसमें राजकुमार एक क्लर्क की भूमिका में होंगे जिसको छत्तीसगढ़ में इलेक्शन के दौरान वहां ड्यूटी के लिए तैनात किया जाता है. वह छत्तीसगढ़ जैसे इलाके में माओवादियों और अन्य परेशानियों से निपटते हुए वहां निष्पक्ष इलेक्शन कराने की पूरी कोशिश करता है.
So happy 2 share tht our film #NEWTON wil have it's world premier at Berlin i'national film festival.Congrats team @ManMundra@Amit_Masurkarpic.twitter.com/4CPuayojmp
— Raj Kummar Rao (@RajkummarRao) January 18, 2017
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement