यह ख़बर 08 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'स्वयंवर' में अच्छा साथी मिलने का भरोसा : रतन

खास बातें

  • 'रतन का रिश्ता: स्वयंवर-सीजन 3' से विवाह बंधन में बंधने को तैयार रतन कहती हैं कि उनकी जो छवि दिखती है, वह वैसी नहीं हैं।
Mumbai:

टेलीविजन रिएलिटी शो 'रतन का रिश्ता : स्वयंवर-सीजन 3' के जरिए विवाह बंधन में बंधने को तैयार छोटे पर्दे की तारिका रतन राजपूत कहती हैं कि टीवी पर उनकी जो बुद्धिमान पत्नी वाली छवि दिखती है, वह वैसी बिल्कुल नहीं हैं और उन्हें एक बहुत परिपक्व साथी की तलाश है, क्योंकि वह खुद बहुत अपरिपक्व हैं। रतन ने कहा, "मुझे वास्तव में एक बहुत गंभीर और समझदार लड़के की तलाश है, क्योंकि मैं वास्तविकता में उतनी समझदार नहीं हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे ऐसा व्यक्ति मिले जो मेरी जिंदगी के उस खालीपन को भर सके। रतन चालाक नहीं है और उसे एक ऐसे समझदार व्यक्ति की तलाश है जो हर तरह से उसकी देखभाल कर सके।" उन्होंने कहा, "आपको पता है, मैं हमेशा पिछली बेंच पर बैठने वाली रही हूं। मैं कभी पढ़ाई नहीं करना चाहती थी। जब मैं कक्षा सात में थी तभी से शादी करना चाहती थी। वह मेरा सपना था। अब मुझे लगता है कि यह इसके लिए सही समय है।" रतन बिहार के सेवानिवृत्त आयुक्त (बिक्री कर) पिता और घरेलू मां की बेटी हैं। रतन के छह भाई-बहन हैं। वह अपनी पांच बहनों में सबसे छोटी हैं। वह कहती हैं, "मैंने हमेशा से अपनी सबसे बड़ी बहन (सीमा चौहान) को देखा है। मैंने देखा कि वह अपनी जिंदगी में किस तरह से स्थायित्व लाईं। वास्तव में मैं अपने जीजाजी को हीरो के रूप में देखती हूं।" रतन ने 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' जैसे धारावाहिकों से अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया है। वैसे 'स्वयंवर' शो के पहले दो संस्करणों में बने रिश्ते सफल नहीं रहे थे। पहले संस्करण में आइटम गर्ल राखी सावंत व दूसरे में राहुल महाजन का स्वयंवर हुआ था। रतन पहले के इन दोनों रिश्तों के असफल रहने से परेशान नहीं है और कहती हैं कि उन्हें अच्छा साथी मिलने का भरोसा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com