रवीना टंडन ने मीडिया को कहा था भला-बुरा, ट्विटर पर छाया चार साल पुराना वीडियो

रवीना टंडन ने मीडिया को कहा था भला-बुरा, ट्विटर पर छाया चार साल पुराना वीडियो

रवीना टंडन का वीडियो से लिया गया चित्र

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के एक पुराने वीडियो को, जिसमें वह 'प्रेस की आज़ादी' को लेकर आपा खो बैठी थीं, एक ट्विटर यूज़र ने दोबारा सबके सामने पेश कर दिया और अब वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

वीडियो में 41-वर्षीय रवीना ऐसी भाषा में प्रेस के बारे में बात कर रही हैं, जिसे छापना तक हमारे लिए मुमकिन नहीं। इस वीडियो को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @GnomeBaba ने डाला...
 


इसके बाद रवीना ने खुद ट्वीट कर इस वीडियो को चार साल पुराना बताया, और दावा किया कि उन्हें अपना यह वीडियो बेहद पसंद है।
 
बस, फिर क्या था... ट्विटर पर दोनों तरह के लोगों ने वीडियो के बारे में बात करनी शुरू कर दी। कुछ इसे मज़ाक में ले रहे हैं, कुछ इसका मज़ाक उड़ा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो 'दमन' और 'अंदाज़ अपना अपना' जैसी फिल्मों से घर-घर में पहचान बना चुकीं रवीना से पूरी तरह सहमत हैं।
 
एक जानकारी और देना चाहेंगे... @TandonRaveena ने @GnomeBaba का उन्हें ब्लॉक नहीं करने का अनुरोध मान लिया है...

और हां, @GnomeBaba द्वारा ट्वीट किया गया यह क्लिप रवीना के पूरे बयान का छोटा-सा हिस्सा है। पूरा बयान एक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किए गए 'गुस्साई हस्तियों के इस कलेक्शन' में शामिल है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com