ब्‍लॉकबस्‍टर 'दंगल' के बाद फिर छोटे पर्दे पर नजर आएंगी साक्षी तंवर

इस शो में देश क विभिन्नता का जश्न मनाते हुए भारतीय त्योहारों, संस्कृति और पंरपरा से जुड़े भोजन संबंधी दिलचस्प कहानियां बताई जाएंगी.

ब्‍लॉकबस्‍टर 'दंगल' के बाद फिर छोटे पर्दे पर नजर आएंगी साक्षी तंवर

नई दिल्‍ली:

आगामी फूड शो 'त्योहार की थाली' से एक्‍ट्रेस साक्षी तंवर मेजबान के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. शो के जरिए वह भारतीय व्यंजनों व संस्कृति को लेकर बेहद कम जानकारी वाले तथ्यों को सामने लाने के लिए उत्सुक हैं. पिछले साल फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में आगाज करने वाली साक्षी यहां इस शो की शूटिंग कर रही हैं. इसका प्रसारण जल्द ही एपिक चैनल पर होगा. इस शो में देश क विभिन्नता का जश्न मनाते हुए भारतीय त्योहारों, संस्कृति और पंरपरा से जुड़े भोजन संबंधी दिलचस्प कहानियां बताई जाएंगी. यह 26 एपिसोड का होगा. साक्षी ने अपने बयान में कहा, 'एक अभिनेत्री के रूप में यह मुझे विभिन्न माध्यमों और विधाओं को सामने लाने के लिए उत्साहित करता है. शो की अनूठी अवधारणा से मैं बहुत खुश थी.' इस शो में त्योहार के अवसर पर बनाए जाने वाले पकवानों के पीछे की कहानी के बारे में दिखाया जाएगा. चैनल पर खान-पान संबंधी लोकप्रिय शो 'राजा, रसोई और कहानियां' पहले से ही प्रसारित हो रहा है.

'दंगल' जैसी सुपरहिट फिल्‍म का हिस्‍सा होने के बाद भी साक्षी तंवर ने छोटे पर्दे से दूरी नहीं बनाई है. 'दंगल' की रिलीज के बाद उनके छोटे पर्दे पर वापस न आने की अटकलों के बीच साक्षी ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैंने अपने जीवन के 16 साल टीवी को दिए हैं. मैं जिस मुकाम पर हूं उसे हासलि करने के लिए कड़ी मेहनत की है, तो फिर मुझे इसे क्यों छोड़ देना चाहिए? वास्तव में मैं अधिक से अधिक माध्यमों के साथ प्रयोग करना पसंद करूंगी. यह टीवी, फिल्म या वेब के बारे में नहीं है. जैसा कि आपको पता है कि एक कलाकार जितने ज्यादा माध्यमों से जुड़ सकता है, उससे जुड़ने की कोशिश करता है.'

 
sakshi tanwar

 हाल ही में साक्षी एकता कपूर की वेब सीरीज 'कर ले तू भी मोहब्‍बत' में राम कपूर के साथ नजर आई हैं. इससे पहले राम और साक्षी की जोड़ी सीरियल 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' में भी नजर आ चुकी है. इसी वेब सीरीज में 16 साल बाद 'कहानी घर-घर की' की श्‍वेता क्‍वात्रा और साक्षी तंवर एक साथ नजर आईं. इस पर साक्षी का कहना था, 'श्वेता के साथ कई सालों बाद दोबारा काम करना शानदार अनुभव रहा. 16 साल बाद भी 'कहानी घर-घर की' के जिन कुछ कलाकारों के मोबाइल नंबर मुझे मुंहजुबानी याद हैं, श्वेता उनमें से एक हैं.'

(इनपुट आईएएनएस से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com