फिल्मी पर्दे के साथ-साथ बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 11' के होस्ट सलमान खान ही होंगे. कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर मंगलवार को एक वीडियो साझा किया, इसमें राज नायक 'बिग बॉस' के फैन्स को ऑडिशन शुरू होने की जानकारी दे रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने सलमान खान को भी टैक किया है, जिससे साफ है कि सलमान खान शो के 11वें सीजन को प्रस्तुत करेंगे. ‘बिग बॉस सीजन 11’ अक्टूबर में टेलिकास्ट हो सकता है. 8वीं बार सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे.
Here we go all @BiggBoss fans. Auditions open for #Biggboss season 11 with @BeingSalmanKhan Presented by @iamappyfizz ! @nadiachauhanpic.twitter.com/vianZXpHml
— Raj Nayak (@rajcheerfull) June 5, 2017
Advertisement
Advertisement