शाहरुख खान का स्टाइल हो या उनके डिंपल, उनका चार्म कुछ ऐसा है कि शायद ही कोई उससे बच पाए. यूं तो कई लड़कियां उनकी दीवानी हैं लेकिन उनकी फैन्स की इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वह है आमिर की बेटी का. जी हां, आपने सही सुना लेकिन हम आमिर की असली बेटी नहीं बल्कि उनकी ऑनस्क्रीन बेटी बनी बबीता यानी सान्या मल्होत्रा की बात कर रहे हैं.
फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी बनी सान्या मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिससे साफ हो जाता है कि वह शाहरुख की स्टाइल की बड़ी फैन हैं. सबसे बड़ी बात है कि उनका यह वीडियों किसी दोस्त नहीं नहीं बल्कि फिल्म 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने बनाया है. दिल्ली की रहने वाली सान्या ने शाहरुख के गाने 'मितवा...' पर उनका दोनों हाथ फैलाने वाला सिग्नेचर स्टैप किया है. शाहरुख का यह स्टैप उनकी पहचान है. बता दें कि सान्या एक ट्रेन्ड बैले डांसर हैं.
A video posted by Sanya Malhotra (@sanyamalhotra_) on
Thank you so much everyone for the love and wonderful wishes. #Dangal
A photo posted by Sanya Malhotra (@sanyamalhotra_) on
ऐसा नहीं है कि किसी फिल्मी सितारे ने शाहरुख के प्रति अपनी दीवानी पहली बार जाहिर की है. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी ऐसा कर चुके हैं. सुशांत नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए दुबई गए थे. उन्होंने दुबई से एक गाड़ी पर खड़े होकर शाहरुख का यह स्टैप किया और अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला. सुशांत की इस दीवानगी का जवाब देते हुए शाहरुख ने उनकी तरीफ करते हुए उनके इस स्टैप को 10 में से 10 नंबर भी दिए.
Advertisement
Advertisement