'साराभाई Vs साराभाई' के सभी किरदार थे सच्‍चे इसलिए हंसाते थे' : सुमीत राघवन

'साराभाई Vs साराभाई' के सभी किरदार थे सच्‍चे इसलिए हंसाते थे' : सुमीत राघवन

खास बातें

  • इसी महीने के आखिर में शुरू हो सकती है इस सीरियल की शूटिंग
  • साहिल का किरदार करने वाले सुमीत राघवन बोले, 'इंतजार करना कठिन हो रहा है'
  • प्रोड्यूसर ने दी जानकारी, मई में रिलीज हो सकती है यह सीरीज
नई दिल्‍ली:

अगर आप भी कॉमेडी सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के फैन रहे हैं तो हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. यह शो 11 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर वापिस आ रह है लेकिन इस बार यह वेब सीरीज के फॉर्मेट में आएगा. अपनी फ्रेश कॉमेडी स्‍टाइल से लोगों को हंसाने वाले इस साराभाई परिवार को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस बार भी इस शो के सभी किरदार आपको वही पुराने अंदाज में नजर आयेंगे.

हाल में ही कास्ट ने एक साथ रीडिंग सेशन किया. सुमीत राघवन जिन्होंने इस सीरियल में डॉक्टर साहिल साराभाई का किरदार किया था इस बारे में उनका कहना था 'स्क्रिप्ट पढ़ते हुए हमने बहुत अच्छा समय बिताया. मेरा मतलब है आप और क्या एक्स्पेक्ट कर सकते हो जब साराभाई मिलेंगे तो, पूरी पागलपन्ती होगी. हम इसकी शूटिंग स्टार्ट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.'
 


इस सीरियल में साहिल साराभाई का किरदार निभा चुके सुमीत राघवन ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'इस सीरियल के किरदार काफी असली हैं और यही से ह्यूमर निकलता है. लोग इन किरदारों से अपने आप को जोड़ कर देख पाते हैं. एक भी किरदार ऐसा नहीं है जो वास्‍तविकता से दूर हो और सच्‍चाई से अलग लगे. बता दें कि पिछले हफ्ते इस शो के प्रोड्यूसर जमनादास मजीठिया ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया कि इस महीने के अंत से 'साराभाई वर्सेस साराभाई' सीरीज की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
 
वहीं सुमीत ने अपने लुक के बारे में आईएएनएस को बताया है कि उनके लुक में किसी तरह का कोई बदलाव नजर नहीं आएगा. वहीं मुंबई मिरर की खबर के अनुसार यह शो 11 साल आगे की कहानी से शुरू होगा और इसमें कुछ नए किरदार भी नजर आएंगे. प्रोड्यूसर जमनादास ने मुंबई मिरर को बताया, 'लोगों की फरमाइश के चलते हम सब कुछ छोड़कर एक बार फिर से इस काम में लग रहे हैं और इसलिए एक अच्‍छी स्क्रिप्‍ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. हम अप्रैल में इसकी शूटिंग करेंगे और उम्‍मीद करते हैं कि मई में इसे टेलिकास्‍ट करें इस‍की उम्‍मीद करते हैं.'

यह सीरियल साल 2004 से 2006 के बीच टेलिकास्‍ट हुआ था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com