‘माय नेम इज खान’ के लिए शाहरुख खान को ऑस्कर मिलना चाहिए था: पाउलो कोएल्हो

‘माय नेम इज खान’ के लिए शाहरुख खान को ऑस्कर मिलना चाहिए था: पाउलो कोएल्हो

शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' को हुए सात साल पूरे.

नई दिल्ली:

मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो का कहना है कि शाहरुख खान फिल्म 'माय नेम इज खान' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड के पात्र थे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हॉलीवुड में भेदभाव नहीं होता तो वह यह अवॉर्ड डिजर्व करते थे. कोल्हो ने करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'उनकी पहली और इकलौती फिल्म जो मैंने देखी वह 'माय नेम इज खान' है. फिल्म तो बेहतरीन है ही यदि हॉलीवुड में भेदभाव नहीं होता तो शाहरुख खान इस फिल्म के लिए ऑस्कर डिजर्व करते थे. उन्होंने अपनी अन्य फिल्में भी मुझे दिखाने की बात कही क्योंकि स्विटजरलैंड में वे आसानी से नहीं मिलती हैं.' उन्होंने आगे लिखा, ''माय नेम इज खान एंड आई एम नॉट अ टेररिस्ट' सातवीं वर्षगांठ के लिए बधाई हो शाहरुख खान.'

यहां पढ़ें 'द अलकेमिस्ट' के लेखक का ट्वीटः
 


फिल्म की सातवीं वर्षगांठ पर शाहरुख खान ने भी ट्वीट के जरिए लिखा कि यह दुखद है कि यह फिल्म अब भी प्रासंगिक है. शाहरुख खान ने निर्देशक करण जौहर और फिल्म के अन्य कलाकारों को इस खास फिल्म की वर्षगांठ पर बधाई भी दी.
 
फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने भी फिल्म के एक दृश्य की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'रिज्वान... अपनी ईमानदारी और प्यार बांटने के लिए शुक्रिया.'
 
फिल्म की तारीफ के लिए करण जौहर ने पाउलो कोल्हो का भी शुक्रिया किया.

(इनपुट भाषा से)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com