यह ख़बर 14 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सूरज पंचोली की जमानत पर सुनवाई 21 तक टली

खास बातें

  • मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को सूरज पंचोली की जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 जून तक के लिए टाल दी।
मुंबई:

मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को सूरज पंचोली की जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 जून तक के लिए टाल दी।

अभिनेत्री नफीसा उर्फ जिया खान को कथित रूप से आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में सूरज 27 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं।

शुक्रवार को जब जमानत अर्जी सुनवाई के लिए रखी गई तब अदालत ने पुलिस से अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा और मामले की आगे की सुनवाई के लिए 21 जून की तारीख तय कर दी। जमानत अर्जी पर सुनवाई होने तक सूरज को आर्थर रोड जेल में रहना होगा।

जिया के पूर्व पुरुष मित्र सूरज (22) को 10 जून को गिरफ्तार किया गया। जिया के परिवार के लोगों ने आत्महत्या के तीन दिनों बाद जिया का एक खत पाया और उसे पुलिस को सौंप दिया जिसके आधार पर सूरज को गिरफ्तार किया गया। जिया ने 3 जून को आत्महत्या की थी।

पत्र में जिया ने सूरज के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्ते का जिक्र किया है और कहा है कि किस तरह वह गहरे आहत हुई क्योंकि उसे गर्भपात कराना पड़ा।

अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज का एक वर्ष से भी ज्यादा समय से जिया के साथ प्रेम संबंध था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूरज की गिरफ्तारी के एक दिन बाद मंगलवार को उन्हें गुरुवार तक पुलिस हिरासत में सौंपा गया था और उसके बाद 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।