
ऐसा क्या देख लिया सनी लियोन ने, जो उड़ गए होश..
‘बैबी डॉल में सोने की’ गाने से फेमस हुई एक्ट्रेस सनी लियोन वैसे तो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. पर इन दिनों उनकी एक पिक्चर सभी को हैरान कर रही है. दरअसल सनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वह किसी चीज को देखकर काफी हैरान नजर आ रही हैं. अपनी इस फोटो के बारे में सनी ने लिखा है कि वह इसका एक सही कैप्शन नहीं दे पा रही हैं. क्या आप कर सकते हैं उनकी मदद??
इस फोटो को एक घंटे में 1 लाख बार देखा गया है. सनी इन दिनों एमटीवी स्प्लिट्सविला की शुटिंग में बिजी हैं.
टीवी पर सनी लियोन ने रियालिटी शो ‘बिग बॉस 5’ के जरिए एंट्री की थी. वहीं बॉलीवुड़ में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से की थी. सनी जल्द ही ‘बादशाहो’ और ‘तेरा इंतजार’ में नजर आएंगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com