चीन में स्वरा भास्कर ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब

चीन में स्वरा भास्कर ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब

स्‍वरा भास्‍कर की फाइल फोटो

फूझोउ:

भारतीय फिल्म प्रतिभा स्वरा भास्कर ने फूजियान प्रांत की राजधानी में आयोजित फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता। स्वरा को अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' में एक किशोरी की मां की भूमिका निभाई है।

'चाइना रेडियो इंटरनेशनल' के अनुसार बॉलीवुड फिल्म 'रांझणा' की अदाकारा को दूसरे सिल्क रोड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस खिताब से नवाजा गया। तिवारी ने इससे पहले बताया, 'स्वरा एक बेहतरीन कलाकारा हैं। उन्हें इस किरदार के लिए आठ किलो वजन बढ़ाना पड़ा। वह स्थानीय संस्कृति को सीखने आगरा भी गईं।'

 

निर्देशक ने कहा, 'वह मां नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यह किरदार निभाया। उन्होंने इसके लिए योग और साधना भी सीखी।' इस समारोह में हांगकांग के सुपरस्टार एंडी लाउ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सिल्क रोड फिलमोत्सव के राजदूत, अभिनेता जैकी चैन ने कहा कि उन्हें आशा है कि यह महोत्सव विश्वभर का ध्यान आकर्षित कर सकता है और ऑस्कर के समान फिल्मोत्सव का दर्जा प्राप्त कर सकता है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com