
'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में अपनी भूमिका के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 'टीन च्वाइस अवॉर्ड्स' में नामित किया गया है. ट्राफी के लिए उनके मुकाबले में 'वंडर वुमन' गाल गडोट है. ट्रिपल एक्स एजेंट सेरेना उंगर की अपनी भूमिका के लिए 31 वर्षीय दीपिका को च्वाइस एक्शन मूवी एक्ट्रेस श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है. इन अवॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर पेज पर नामांकनों की तस्वीर पोस्ट की गई है.
#ChoiceActionMovieActress nominees: @deepikapadukone@GalGadot@kScodders@MRodOfficial@ninadobrev & @RubyRose. #TeenChoicepic.twitter.com/tiRP1hTdjD
— Teen Choice Awards (@TeenChoiceFOX) June 20, 2017
फिल्म में उनके साथी कलाकर नीना दोबरेव और रूबी रोज को भी नामित किया गया है. जबकि मुख्य कलाकार विन डीजल को च्वाइस एक्शन मूवी स्टार श्रेणी में नामित किया गया है.
डीजे कारूसो ने हाल में पुष्टि की है कि फिल्म के सीक्वल में भी दीपिका होंगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com