विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

ट्विटर पर मिला शादी का प्रस्ताव तो टिस्का चोपड़ा ने कहा, 'हां, डिटेल भेजिए'

ट्विटर पर मिला शादी का प्रस्ताव तो टिस्का चोपड़ा ने कहा, 'हां, डिटेल भेजिए'
टिस्का चोपड़ा को ट्विटर पर मिला शादी का प्रस्ताव. (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा को उनके एक चाहने वाले ने ट्विटर पर ही शादी का प्रस्ताव दे दिया. इस प्रस्ताव को पहले से शादीशुदा और एक बच्ची की मां टिस्का ने मज़ाक में लेते हुए हां भी कह दिया.

ट्विटर पर राहुल नाम के एक प्रशंसक ने लिखा, "क्या आप मुझसे शादी करेंगी?"
 
इसके जवाब में टिस्का चोपड़ा ने लिखा, 'मैं चाह रही थी कोई मुझसे यह पूछे. शुक्रिया. हां मैं करूंगी. कृपया अपना विवरण भेजें, मेरे पति भी देखना चाहते हैं कि मैं उन्हें किसके लिए छोड़ रही हूं.'
 
टिस्का चोपड़ा 'तारे जमीं पर', 'किस्सा' और 'रहस्य' जैसी फिल्मों और टीवी सीरीज़ '24' में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एयर इंडिया के पायलट कैप्टन संजय चोपड़ा से शादी की है और उनकी एक बेटी भी है. इन दिनों वह लघु फिल्म 'चटनी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टिस्का चोपड़ा, ट्विटर, टिस्का चोपड़ा ट्विटर, ट्विटर पर शादी, Tisca Chopra, Tisca Chopra Twitter