Happy Birthday: उपेन पटेल ने मनाया जन्मदिन, फैंस ने दी बधाई
'बिग बॉस' के बाद उपेन पटेल हाल ही में निर्देशक सुनील दर्शन की फिल्म 'एक हसीना थी एक दीवाना था' में नजर आ चुके हैं.
नई दिल्ली: उपेन पटेल बॉलीवुड में न सिर्फ अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपने ग्रीक गॉड लुक्स लिए भी वो काफी पॉपुलर रहे हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ''एक हसीना थी दीवाना था' में जमकर उनके काम को सराहा गया चाहे वो क्रिटिक हो या जनता !
यह भी पढ़ें: Inside Photos: सैफ की बर्थडे पार्टी में उनके दोनों बच्चों के साथ करीना ने दिए स्टाइलिश पोज
उपेन हमेशा से ही अपने काम को लेकर काफी सजग रहे हैं वो अपने करियर के शुरुआती दौर से ही अपनी फिल्मों का चुनाव काफी सोच समझ कर करते आए हैं इसलिए इसलिए वो साल में एक ही फिल्म करना पसंद करते हैं बशर्ते स्क्रिप्ट बेहतरीन हो.
यह भी पढ़ें: 'I'Day पर 'टीवी की बहू' हिना खान ने क्या गाया ऐसा कि वीडियो हो गया Viral
नमस्ते लंदन से लेकर हसीना थी तक उपेन ने काफी लम्बा सफर बॉलीवुड तय किया है और अपनी मेहनत से दिनों दिन निखरते गए उपेन का मानना है की मेहनत ही आगे बढ़ाती है चाहे आप किसी भी घराने से ताल्लुक रखते हों.
उपेन जन्मदिन के अवसर पर उनके फैंस और दोस्तों ने भी उनको बधाई दी
VIDEO:फिल्म रिव्यू : 'एक हसीना थी, एक दीवाना था' को 1 स्टार
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...