उर्वशी ढोलकिया: वजन नहीं घटाने पर मिली थी शो से निकालने की धमकी

उर्वशी ढोलकिया: वजन नहीं घटाने पर मिली थी शो से निकालने की धमकी

सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कमोलिका के किरदार में नजर आ चुकी हैं उर्वशी.

खास बातें

  • उर्वशी ढोलकिया ने कहा, 'मैं 10 साल पहले जैसी थी वैसी अब नहीं दिख सकती'
  • उर्वशी ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर किया था बॉडीशेमिंग को लेकर पोस्‍ट
  • उर्वशी बोलीं, 'मैं कभी जिम नहीं गई और इस बात पर मुझे गर्व है'
नई दिल्‍ली:

अक्‍सर अपने दिल की बात साफ कहने वाली एक्‍ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने इस बार बोडीशेमिंग के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. अक्‍सर पर्दे पर दिखने वाली महिलाओं को एक खास तरह के छरहरे बदन का होने की सलाह दी जाती है और ऐसी ही सलाह जब उर्वशी ढोलकिया एक दोस्‍त से मिली तो उन्‍हें यह पसंद नहीं आया. हाल ही में उर्वशी ने बॉडीशेमिंग के खिलाफ एक फेसबुक पोस्‍ट भी किया था. दरअसल इस दोस्‍त ने उर्वशी को सलाह दी कि वह काफी अच्‍छी दिखती हैं लेकिन उन्‍हें थोड़ा वजन घटाना चाहिए. इस बारे में जब उर्वशी से पूछा गया तो टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्‍यू में उर्वशी ने कहा, ' किसी दूसरे को वजन घटाने की सलाह देना काफी आसान है लेकिन क्‍या ऐसा करते हुए लोग कभी भी इस बात का एहसास करते हैं कि इसके पीछे कोई कारण हो सकता है. किसी को नहीं पता कि बिग बॉस से आने के बाद मुझे 15 दिन के लिए अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा था. मैं लॉ फाइबर डाइट पर थी जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया था लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि तुरंत यह वजन घटाया जाए. मैं इसे प्राकृतिक तौर पर करना चाहती थी और इसमें समय लगेगा.'

उर्वशी ने बताया कि उन्‍हें वजन न घटाने पर एक शो से निकालने की धमकी भी मिली थी. उर्वशी ने कहा, 'मुझे वजन घटाने के लिए कहा गया और ऐसा नहीं हुआ तो मुझे शो से निकालने की बात हो रही थी. मैंने वजन घटाया. मैं तब विरोध नहीं कर पायी क्‍योंकि उस वक्‍त मुझे काम की सख्‍त जरूरत थी. लेकिन मुझे लगता है मैं अब ज्‍यादा अच्‍छी लगती हूं.'(

उर्वशी सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली' में भी नजर आ चुकी हैं.
 


उर्वशी ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'मैं वैसी नहीं लग सकती जैसे 10 साल पहले लगा करती थी. मेरे शरीर में बदलाव हो रहे हैं. इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि साइज जीरो होना अच्‍छी सेहत की पहचान है. मैं पतली हुए बिना भी स्‍वस्‍थ्‍य महसूस करती हूं. मुझे पतला होने की इस दौड़ में शामिल नहीं होना और इस उम्र में आकर मैं हीरोइन के किरदार नहीं निभाने वाली.'

कुछ दिन पहले उर्वशी ने फेसबुक पर पोस्‍ट किया था, 'लोगों को हो क्‍या गया है? पतला दिखने का यह पागलपन क्‍यों? पतला होने की परिभाषा क्‍या है? मुझे साइज जीरो के विचार से ही चिढ़ है. मैं जैसी हूं मुझे अपने आप से वैसे ही प्‍यार है. मैं एक महिला हूं कोई बार्बी डॉल नहीं. इसमें अंतर है, समझें इसे. मैं जो हूं मैं वहीं हूं, चाहें आपको पसंद है या नहीं.'  



बता दें कि उर्वशी ढोलकिया एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कमोलिका के किरदार से सुपरहिट हुई थीं. वहीं रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं और कई फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं. उर्वशी ने इस इंटरव्‍यू में बताया, 'पहले मैं पतली थी और अब नहीं हूं. हमारे देश में कितने आदमी हैं जो 35 की उम्र के बाद भी फिट हैं? तो सिर्फ महिलाओं पर ही यह दबाव क्‍यों? हम हमेशा वेस्‍ट कल्‍चर की नकल करते रहे हैं लेकिन हम शरीर में उनकी नकल नहीं कर सकते. हम अलग बने हैं.'

उर्वशी दो बेटों की मां हैं.
 
 

All set for a Big Fat Indian Wedding

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on


जहां हर कोई आजकल जिम से जुड़े हुए अपने फोटो या वीडियो पोस्‍ट करता है, ऐसे में उर्वशी का कहना है कि वह कभी भी जिम नहीं गईं. उर्वशी ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, 'हां मैं कभी जिम नहीं गई और मुझे इस बात पर गर्व है. मुझे लगता है कि पतले होने की यह दौड़ बेवकूफी भरी है और मैं समझ नहीं पाती कि एक्‍टर्स घंटों जिम में बिताते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com