विनोद खन्ना की मृत्यु पर नेता-अभिनेता दुख में डूबे, ऋषि कपूर ने कहा- अमर, आपको मिस करुंगा..

विनोद खन्ना की मृत्यु पर नेता-अभिनेता दुख में डूबे, ऋषि कपूर ने कहा- अमर, आपको मिस करुंगा..

विनोद खन्ना की मृत्यु पर तमाम नेता-अभिनेता दुख के साए में... (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अभिनेता विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के पटलों पर आई वैसे ही लोगों में दुख की लहर दौड़ गई. राजनेताओं से लेकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने उनके देहांत पर शोक जताया. ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया के अन्य चैनलों में सबने उनके यूं चले जाने पर कुछ शब्द कहे. रील के बाहर रियल जिंदगी में भी सफल सियासी पारी खेलने वाले विनोद खन्ना पर राष्ट्रपति से लेकर तमाम नेताओं अभिनेताओं ने शोक जताया है... आइए पढ़ें...

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट के जरिए उनके निधन पर दुख जताया. उन्होंने विनोद खन्ना को बेहद काबिल और प्रशंसित कलाकार और सांसद बताते हुए संवेदना व्यक्त की.


ऋषि कपूर ने ट्वीट करके कहा, अमर मैं आपको मिस करूंगा. RIP
 


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं और सहानुभूति उनके परिवार और करीबियों के साथ हैं. यह हम सबके लिए दुखद है. उनकी आत्मा को शांति मिले.


अरुण जेटली ने भी उनकी मृत्यु पर संवेदना जताई और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की..
 
फिल्म डायरेक्टर सुजोय घोष ने लिखा- मेरे पिता ने मुझे एक फिल्म दिखाई, पत्थर और पायल....और मैं एक विलेन का फैन बनकर निकला. शुक्रिया विनोद खन्ना आपको फिल्मों के लिए.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 


क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, एक शानदार अभिनेता विनोद खन्ना हमें छोड़ गए...
सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा, प्रिय विनोद खन्ना आपकी आत्मा को शांति मिले. आप बहुत शानदार दोस्त और बेहतरीन इंसान थे.
यूथ कांग्रेस की ओर से कहा गया...
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी विनोद खन्ना के देहावसान पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट करके अफसोस प्रकट किया.
एम वैंकेया नायडू ने लिखा...


क्या आप जानते हैं कि विलेन से हीरो बने थे विनोद खन्ना, उनकी चर्चित फिल्मों पर नजर डालें यहां क्लिक करके. साथ ही पढ़िए विनोद खन्ना के बारे में ऐसी 10 बातें... जो शायद आपको न पता हो...