
ऐश्वर्या राय और सोनू सूद
खास बातें
- जोधा-अकबर में भाई-बहन बने थे दोनों कलाकार
- भाई साहब कहकर बुलाती थीं सोनू को
- शूटिंग के दौरान ही था भाई-बहन का रिश्ता
बात जोधा अकबर की शूटिंग के दौरान की है. सोनू सूद सूजामल का किरदार निभा रहे थे, और ऐश्वर्या राय जोधा के किरदार में थीं. फिल्म में वे जोधा के भाई के रोल में थे. उन दोनों के बीच की ट्यूनिंग ऐसी बनी कि शूटिंग के दौरान भाई-बहन जैसा रिश्ता कायम हो गया. हालांकि लोग अब भी मानते हैं कि ऐश्वर्या राय सोनू सूद को राखी बांधती हैं.
यह भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने परिवार के साथ मनाया New Year 2021, गोल्डन हैट लगाए यूं एंजॉय करते आए नजर- देखें Photos
नव्या नंदा ने शेयर की क्रिसमस सेलिब्रेशन की Photos, कहीं नानी के साथ दिया पोज तो कहीं परिवार के साथ आईं नजर
Christmas 2020: अमिताभ-जया ने अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या और नातिन नव्या संग यूं सेलिब्रेट किया क्रिसमस, देखें Photos
लेकिन जब इस बारे में सोनू सूद से बात की गई तो उन्होंने कुछ और ही बात बताई. सोनू कहते हैं, “फिल्म में हमारा भाई-बहन का रिश्ता था. यह बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त हो गई कि ऐश्वर्या मुझे भाई साहब कहने लगीं. लेकिन यह सारी बात फिल्म की शूटिंग के दौरान की ही है. उसके बाद न तो उन्होंने मुझे राखी बांधी है न ही ऐसी कोई बात ही हुई है.” यह जरूरी नहीं है कि ऑनस्क्रीन रिश्तों को ऑफस्क्रीन भी निभाया जाए.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com