यह ख़बर 03 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आमिर क्यों माफी मांगें : जावेद अख्तर

खास बातें

  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 'सत्यमेव जयते' के जरिए मेडिकल समुदाय के प्रति कथित गलत संदेश भेजने पर आमिर से माफी की मांग की है, लेकिन जावेद अख्तर ने आईएमए की मांग को गलत बताया है।
मुंबई:

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपने कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' के जरिए मेडिकल समुदाय के प्रति 'गलत संदेश' भेजने को लेकर आमिर खान से माफी की मांग की है, लेकिन गीतकार जावेद अख्तर ने आईएमए की मांग को गलत बताया है।

अख्तर ने तो यहां तक कहा कि आमिर से माफी मांगने संबंधी आईएमए का फैसला गलत है। अख्तर ने ट्विटर पर जारी अपने संदेश में लिखा है, आईएमए ने आमिर से माफी की मांग की है। यह गलत है। आमिर को ऐसा इसलिए कहने को कहा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र की गलतियों को उजागर किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कन्या भ्रूण हत्या और दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रकाश डालने के बाद आमिर ने अपने कार्यक्रम के एक एपिसोड में स्वास्थ्य पेशे में जारी गलत कार्यों को उजागर करने का काम किया था। इसी एपिसोड पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए देश की सबसे बड़ी मेडिकल संस्था-आईएमए ने आमिर से माफी की मांग की है। अख्तर ने इस बारे में लिखा है, आमिर नहीं, बल्कि कुछ लालची, अनैतिक और भ्रष्ट डॉक्टर इस पेशे और ईमानदार डॉक्टरों की तौहीन कर रहे हैं।