कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट के दौरान हुए झगड़े ने न केवल उनके फैन्स को निराश किया है बल्कि इस घटना से कॉमेडी जगत से जुड़े कई सितारे भी परेशान हुए हैं. ऐसे में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस झगड़े के बाद पहला एपिसोड शूट करने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कहना है कि वह चाहते हैं कि कपिल और सुनील में जल्द ही सुलह हो जाए और वह खुद इसके लिए दोनों से बात करेंगे. कपिल के इस शो का कुछ मौकों पर पहले भी हिस्सा बन चुके राजू श्रीवास्तव ने मंगवार को कपिल के शो की शूटिंग की है. राजू श्रीवास्तव ने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम से कहा, 'कपिल और सुनील दोनों ही मुझे बड़े भाई की तरह मानते हैं और मैं समझ नहीं पा रहा कि यह झगड़ा इतना कैसे बढ़ गया. हमने इस एपिसोड की शूटिंग कर ली है और इससे इन दोनों को एक दूसरे से बात करने का मौका मिलेगा.'
राजू श्रीवास्तव ने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम कहा, 'मेरे साथ इस शूट पर एहसान कुरैशी और सुनील पाल भी थे, लेकिन हमने किसी को रिप्लेस करने के आधार पर यह शूटिंग नहीं की है. कपिल और सुनील दोनों ही बहुत अच्छे कलाकार हैं और झगड़े तो इनके बीच में पहले भी हुए हैं लेकिन इस बार यह बात कुछ ज्यादा बढ़ गई है.' बता दें कि राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल, कपिल शर्मा के साथ उनके शुरुआती सालों में कॉमेडी करते रहे हैं. इन सभी ने 'लाफ्टर चैलेंज' में एक साथ भाग लिया था.
राजू श्रीवास्तव ने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम को बताया कि मंगलवार को हुई शूटिंग में पुरानी टीम से सिर्फ किकू शारदा ही नजर आए. इस शूटिंग में सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने हिस्सा नहीं लिया है. इस झगड़े के पीछे क्या कपिल और सुनील ग्रोवर के बची का अहम है के सवाल पर राजू श्रीवास्तव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता. मुझे लगता है कि इस झगड़े के पीछे शराब का ज्यादा हाथ है. मैं उन्हें जानता हूं और वह दोनों अच्छे दोस्त हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह दोनों साथ आए.'
Advertisement
Advertisement