
खास बातें
- टीवी सेलेब्स ने मनाया 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017', साझा की तस्वीरें
- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा और गायत्री ने दिखाए योगासन
- बिकिनी में योग करती दिखीं 'बिग बॉस' फेम पायल रोहतगी
बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के सितारे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्साहित हैं. टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स ने योग दिवस पर लोगों को रोजाना योग कर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया है. कई टीवी सेलेब्स द्वारा इंटरनेट पर जारी की गई तस्वीरों में से सबसे दिलचस्प तस्वीर 'बेहद' फेम एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की है. योगासन करते हुए उन्होंने पिछले हफ्ते एक तस्वीर साझा की थी. फोटो में जेनिफर बेहद हॉट लग रही हैं. इसमें वे खुद को योगिनी बता रही हैं.
जेनिफर ने योग दिवस के मौके पर कोई भी तस्वीर साझा नहीं की, लेकिन वह अक्सर फिटनेस के लिए योग करने की प्रेरणा अपने फैन्स को देती रहती हैं.
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अहम किरदार निभा रहीं शिवांगी जोशी (नायरा) और कांची सिंह (गायत्री) ने इंटरनेशनल योग दिवस पर अपनी शानदार तस्वीरें जारी की है. फोटो में दोनों अलग-अलग आसन करती दिख रही हैं.
टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदा खान ने दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें वे अपनी करीबी दोस्त के साथ योगासन कर रही हैं.
'बिग बॉस' 8 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों टीवी शो 'नागार्जुन- एक योद्धा' में एक नागिन का किरदार निभा रही हैं. करिश्मा ने योग दिवस पर एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर जारी की है.
'इश्कबाज' फेम एक्टर नकुल मेहता योग दिवस पर सेमी-पद्मासन करते नजर आए हैं.
टीवी एक्ट्रेस और रेसलर संग्राम सिंह की मंगेतर पायल रोहतगी ने योग दिवस पर वीडियो साझा किया है, जिसमें वे बिकिनी में योग करती दिख रही हैं.
योग दिवस पर राखी सांवत भी योगासन करती दिखीं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने दो लोगों के साथ तस्वीर जारी की है.
यह भी पढ़ें
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नायरा ने बॉक्सर बन की वापसी, सामने खड़ी प्लेयर को मारा जोरदार पंच...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक ने नायरा के लिए गाया 'तौबा तुम्हारे ये इशारे' तो एक्ट्रेस का यूं आया रिएक्शन- देखें Video
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मर जाएगी नायरा तो प्रोड्यूसर बोले- 6 जनवरी यानी कायरा दिवस...