
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone's) स्टारर फिल्म छपाक (Chhapaak) शुक्रवार को रिलीज हो गई. इससे पहले यह फिल्म तमाम विवादों और विरोधों से होकर गुजरी. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Chhapaak Box Office Collection) के मामले में भी दमदार प्रदर्शन किया है. वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की मानें तो फिल्म 'छपाक (Chhapaak Collection) ने चार दिन में तकरीबन 20.67 करोड़ रुपये की कमाई की है. बहरहाल, थिएटर में पॉपकार्न या नाचोज के साथ आप इस फिल्म को देख सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं नवाबों के शहर लखनऊ से इस फिल्म का गहरा नाता है! जी हां, यह तो सब जानते हैं कि यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर (Acid Attack Surviour) लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है, लेकिन ये कम ही लोग जानते होंगे कि 'छपाक' की कहानी का संबंध लखनऊ में चलने वाले 'शीरोज कैफे' (Sheroes Hangout) से भी है.
यह भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण गईं JNU तो लोगों ने बॉयकॉट की 'छपाक', अब एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब- देखें Video
Chhapaak Box Office Collection Day 14: दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का 14वें दिन रहा ऐसा प्रदर्शन, किया इतना कलेक्शन
Chhapaak Box Office Collection Day 13: दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का 13वें दिन ऐसा रहा प्रदर्शन, किया इतना कलेक्शन
क्या है शीरोज कैफे की कहानी
लखनऊ का शीरोज हैंगआउट कैफे, एक ऐसा कैफे है जिसे एसिड अटैक सर्वाइवर चलाती हैं. इस कैफे को आगरा में संचालित कैफे की तर्ज पर 2016 में खोला गया था. यहां बारह एसिड अटैक सर्वाइवर काम करती हैं. यहां पर मैनेजमेंट का काम देख रहीं वासिनी ने बताया, "पिछली सरकार में इसे दो साल के लिए एलडीए से लीज पर लेकर दिल्ली की स्वैच्छिक संस्था छांव फाउंडेशन को दिया था. इस संबंध में संस्था और महिला कल्याण निगम के बीच एक एमओयू किया गया था. सरकार बदलते ही काफी बवाल होने लगे. सरकार ने नियम निकाला था जिसके पास अनुभव होगा, उसे टेंडर मिलेगा उसका भी पालन नहीं हुआ है. मामला न्यायालय में है. हम चाहते हैं कि फैसला हमारे पक्ष आए जिससे हमारी लड़कियों के हौसले और घर मजबूत हो सकें."
हाल ही में रणवीर सिंह इस कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर से मिलने पहुंचे. यहां देखें तस्वीरें
क्या है शीरोज कैफे और छपाक का नाता
शीरोज कैफे में कार्यरत एसिड अटैक सर्वाइवर्स भी फिल्म देखने के लिए एक सिनेमा हॉल पहुंचीं. वह फिल्म देखने के लिए बहुत उत्साहित थीं. फिल्म में इस कैफे में काम करने वाली जीतू और कुंती ने भी अभिनय किया है. यह लोग अपने दोस्तों को बड़े पर्दे पर देख काफी खुश नजर आईं. डा़ भीमराव अंबेडकर परिवर्तन स्मारक परिसर में महिला कल्याण निगम द्वारा संचालित शीरोज हैंगआउट में वर्तमान 14 एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं काम कर रही हैं. कुछ महिलाओं को यहां से मिले हुनर के कारण उनकी जिंदगी ही बदल गई है. तो अगर आप अगली बार लखनऊ का रख करें तो एक बार इस कैफे और मेन्यू में दिए गए आइटम्स को जरूर ट्राई करें. (इनपुट- आईएएनएस)
और खबरों के लिए क्लिक करें
दूध को इन 5 चीजों के साथ पीने से होंगे कमाल के फायदे! ऐसे करें डाइट में शामिल
सुबह की ये गलतियां हो सकती हैं आपके मोटापे का कारण, ऐसा करने से होंगे नुकसान, रहें सावधान!
गुणों की खान ये 5 चीजें हैं कैंसर से बचाव के लिए रामबाण! डाइट में शामिल कर बीमारियों को रखें दूर
कब्ज, गैस, पेट दर्द के साथ हार्ट, स्किन और बालों के लिए रामबाण हैं ये 3 मुरब्बे! और भी कई फायदे