स्पेन में जल्द फुटबॉलर शुरू करेंगे अभ्यास, लेकिन इस प्रक्रिया से गुजरना होगा

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च के  मध्य से ही देश में हर तरह की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं. स्पेनिश लीग के खिलाड़ियों की कोविड-19 के लिये जांच होगी जिसके बाद वे इस सप्ताह के आखिर में मैदान पर उतर सके हैं.

स्पेन में जल्द फुटबॉलर शुरू करेंगे अभ्यास, लेकिन इस प्रक्रिया से गुजरना होगा

फुटबॉल की प्रतीकात्मक तस्वीर

मैड्रिड:

स्पेन के पेशेवर फुटबाल खिलाड़ियों का इस सप्ताह कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के लिए परीक्षण होगा ताकि वे दो महीने में पहली बार अभ्यास शुरू कर पाएं. स्पेन सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूट दी है और जिसमें सोमवार से अभ्यास की अनुमति देना भी शामिल है.
 
कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च के  मध्य से ही देश में हर तरह की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं. स्पेनिश लीग के खिलाड़ियों की कोविड-19 के लिये जांच होगी जिसके बाद वे इस सप्ताह के आखिर में मैदान पर उतर सके हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इससे पहले सभी क्लबों की अभ्यास सुविधाओं को भी पूरी तरह से विषाणुमुक्त किया जाएगा. सरकारी अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद ही इन सुविधाओं के उपयोग की अनुमति मिलेगी.

VIDEO: कुछ दिन  पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ के बारे में बात करी थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शुरुआती अभ्यास कार्यक्रम में शामिल सभी खिलाड़ियों, कोचों और क्लब के कर्मचारियों को व्यक्तिगत अभ्यास शुरू करने से दो दिन पहले परीक्षण करवाना होगा.