अब इस हालात में 8 मई से दक्षिण कोरिया फुटबॉल लीग खेली जाएगी

हाल ही में खिलाड़ी अभ्यास पर लौटे हैं. दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 10700 मामले आए हैं और 240 मौते हो चुकी हैं. इस सप्ताह नये मामले एकल अंक में आए हैं

अब इस हालात में 8 मई से दक्षिण कोरिया फुटबॉल लीग खेली जाएगी

फुटबॉल की प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिण कोरिया में के लीग ने शुक्रवार को ऐलान किया कि फुटबॉल सत्र अब आठ मई से शुरू होगा जिससे खिलाड़ियों, कोचों और प्रशंसकों को कोरोना वायरस महामारी के चलते नए नियम समझने के लिए दो सप्ताह का समय मिल जाएगा. पहले मैच में जियोंबुक मोटर्स का सामना सुवोन ब्लूविंग्स से होगा. यह मैच पहले 29 फरवरी को खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते खेल बंद हो गए थे. 

हाल ही में खिलाड़ी अभ्यास पर लौटे हैं. दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 10700 मामले आए हैं और 240 मौते हो चुकी हैं. इस सप्ताह नये मामले एकल अंक में आए हैं. लीग में खिलाड़ियों के लिये मैदान के भीतर और बाहर सामाजिक दूरी बनाए रखने के कड़े निर्देश होंगे. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

निर्देश ये हैं कि खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे और साथियों या अधिकारियों से बात भी नहीं करेंगे. इसका सत्र से पूर्व मैच पांच मई को दर्शकों के बिना खेले जाने की उम्मीद है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: लिएंडर पेस ने कुछ दिन पहले मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी.