ब्रिटेन के मंत्री ने की अपील, कोरोना वायरस की महामारी के चलते वेतन में कटौती स्‍वीकार करें फुटबॉलर

ब्रिटिश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक (Matt Hancock)ने शीर्ष फुटबालरों से वेतन में कटौती स्वीकार करने की अपील की है. कई क्लबों के अपने गैर खिलाड़ी कर्मचारियों को लंबे अवकाश पर भेजने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. हैनकॉक ने कहा कि प्रीमियर लीग (Premier League) के खिलाड़ियों को वेतन में कटौती स्वीकार करके अपना योगदान देना चाहिए.

ब्रिटेन के मंत्री ने की अपील, कोरोना वायरस की महामारी के चलते वेतन में कटौती स्‍वीकार करें फुटबॉलर

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • कोरोना की महामारी के कारण थमकर रह गई दुनिया
  • कई खेल टूर्नामेंटों को रद्द या स्‍थगित किया गया
  • हेनकॉक बोले, वेतन में कटौती स्‍वीकार कर योगदान दें फुटबॉलर

Coronavirus pandemic: कोरोना वायरस की महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते पूरी दुनिया मानो थमकर रह गई है. इस वायरस के संक्रमण के चलते दुनियाभर की खेल गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है. इसके कारण खेल टूर्नामेंटों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इस बीच, इंग्लिश प्रीमियर लीग के स्टार खिलाड़ियों (Premier League players) के वेतन और भत्तों में कटौती के बढ़ते विवाद के बीच इंग्लैंड के पेशेवर फुटबालर्स संघ (PFA) ने कहा है कि वह इस तरह से अच्छी तरह से वाकिफ है कि कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट के दौरान खिलाड़ियों को वित्तीय बोझ साझा करना चाहिए. 

ब्रिटिश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक (Matt Hancock)ने शीर्ष फुटबालरों से वेतन में कटौती स्वीकार करने की अपील की है. कई क्लबों के अपने गैर खिलाड़ी कर्मचारियों को लंबे अवकाश पर भेजने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. हैनकॉक ने कहा कि प्रीमियर लीग (Premier League) के खिलाड़ियों को वेतन में कटौती स्वीकार करके अपना योगदान देना चाहिए.

इंग्लिश प्रीमियर लीग का सत्र कोरोना वायरस महामारी के कारण कम से कम 30 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है और इसके बाद भी कुछ समय तक इसकी वापसी की संभावना नहीं है. खिलाड़ियों पर वेतन में कटौती स्वीकार करने का दबाव बढ़ रहा है. इसके लिये पीएफए, प्रीमियर लीग और इंग्लिश फुटबाल लीग के बीच बातचीत जारी है. 

वीडियो: तेलंगाना में पर्यटन को बढ़ावा दे रहीं सानिया मिर्जा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)