Football: रोमेलू लुकाकू ने इंटर मिलान के लिए पहले मैच में किया गोल

Football: रोमेलू लुकाकू ने इंटर मिलान के लिए पहले मैच में किया गोल

इंटर के लिए लीग में अपना पहला मैच खेल रहे स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने गोल दागा

खास बातें

  • सीजन की शुरुआत से पहले इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड में थे लुकाकू
  • लीग के शुरू होने से पहले इंटर मिलान में हो गए थे शामिल
  • मैच की शुरुआत से ही इंटर की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया
मिलान:

इंटर मिलान (Inter Milan) ने इटली लीग के 2019-20 सीजन के अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए लीस (U.S. Lecce) को 4-0 से शिकस्त दी. इंटर के लिए लीग में अपना पहला मैच खेल रहे स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू (Romelu Lukaku) ने गोल दागा. वह इस सीजन की शुरुआत से पहले इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United F.C.) से इंटर में शामिल हुए थे. मैच की शुरुआत से ही इंटर की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. मेजबान टीम को पहली सफलता 21वें मिनट में मिली. मार्सेलो ब्रोजोविक (Marcelo Brozovic) ने गोल करते हुए इंटर को बढ़त दिलाई. इसके तीन मिनट बाद ही इंटर ने एक और मूव बनाया. इस बार सफलता स्टेफानो सेन्सी (Stefano Sensi) को मिली. 

FOOTBALL: कुछ ऐसे गोकुलम केरल ने जीता 129वां डूरंड कप खिताब

पहले हाफ में ही 2-0 से आगे होने के बाद मेजबान टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इंटर ने दूसरे हाफ में भी बेहतरीन फुटबॉल खेली. 60वें मिनट में 18 यार्ड बॉक्स में लुकाकू को गेंद मिली और उन्होंने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. मैच में वापसी का प्रयास कर रही लीस को 76वें मिनट में बड़ा झटका लगा और डिएगो फारियास को रेड कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. 


मोहम्मद सलाह के दमदार प्रदर्शन से आर्सेनल को हराकर लिवरपूल शीर्ष पर कायम

84वें मिनट में बॉक्स के बाहर एंटोनियो कैंडेवेरा को गेंद और उन्होंने 30 यॉर्ड की दूरी से धमाकेदार गोल करते हुए 4-0 से अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)