Live चैट के दौरान सुनील छेत्री को शख्स ने कहा 'नेपाली',फैन्स का फूटा गुस्सा..

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की

Live चैट के दौरान सुनील छेत्री को शख्स ने कहा 'नेपाली',फैन्स का फूटा गुस्सा..

खास बातें

  • सुनील छेत्री पर लाइव चैट को दौरान शख्स ने किया नस्लवादी' टिप्पणी
  • लोगों का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई क्लास
  • भारत के महान फुटबॉलर हैं सुनील छेत्री

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की. दोनों ने अपने पुराने दिनों की याद को शेयर किया. 90 मिनट की लंबी लाइव चैट के दौरान  दोनों ने दिल्ली में गुजारे अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया. इसी क्रम में किसी फैन ने सुनील छेत्री पर नस्लवादी कमेंट कर दिए जिसकी चर्चा काफी हो रही है. दरअसल जब छेत्री भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के साथ कई बाते शेयर कर रहे थे तो कमेंट बॉक्स में एक शख्स ने उनको नेपाली कहकर संबोधित कर दिया और लिखा कि 'यह नेपाली कौन है. छेत्री पर हुए इस तरह के कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उस शख्स की क्लास लगाने लगे. कई यूजर ने उस शख्स को सबक सीखाने की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर नजर आए हैं.

बता दें कि छेत्री ने हाल के समय में भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है. भारत के लिए छेत्री के नाम इस 72 गोल करने का रिकॉर्ड है. सुनील छेत्री ने अपने परफॉर्मेंस से खुद को लैंजेंड की श्रेणी में पहुंचा दिया है. इंटरनेशनल मैचों में एक्टिव फुटबॉलरों में छेत्री सबसे ज्यादा गोल दागने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर इस समय पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो हैं. रोनाल्डो ने अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में 99 गोल किए हैं. वैसे छेत्री ने मेसी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मेसी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 70 गोल किए हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


गौरतलब है कि सुनील ने अपना काफी समय दिल्ली कैंट में गुजारा है, ऐसे में कोहली से बात करते हुए उन्होंने अपने पुराने दिनों की दिलचस्प बातों को शेयर किया और साथ ही कहा कि कैसे वो 90s के दिनों में फिल्में और टीवी सीरियल देखा करते थे. छेत्री ने दिल्ली की डीटीसी बसों में यात्रा करने के अपने पुराने अनुभवों को भी साझा किया.