गुजरात विधानसभा चुनाव : BJP ने 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

राज्य में 182 विधानसभा सीटों पर 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है.

गुजरात विधानसभा चुनाव : BJP ने 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह.

खास बातें

  • पार्टी 106 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है
  • एक दिन पहले ही पहली सूची जारी किया था बीजेपी ने
  • 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में होना है मतदान
नई दिल्ली:

गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी की. इसमें 36 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने एक दिन पहले ही 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसके साथ ही पार्टी 106 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. राज्य में 182 विधानसभा सीट हैं. यहां 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है.

यह भी पढ़ें : गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 : गुरुवार को कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

सूची में 13 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से और दो उम्मीदवार अनुसूचित जाति से हैं. पार्टी ने एक दिन पहले 70 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी के नाम थे. इन 70 उम्मीदवारों में से 15 पटेल, 18 अन्य पिछड़ा वर्ग, तीन अनुसूचित जाति और 11 अनुसूचित जनजाति से संबंधित हैं. 

VIDEO : बीजेपी के मौजूदा विधायकों को मिला मौका


बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया था. बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत अनेक वरिष्ठ नेता तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आदि शामिल हुए थे. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com