CM रूपाणी ने मनमोहन और सोनिया गांधी पर साधा निशाना, बताया गुजरात विरोधी मानसिकता वाले नेता

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा.

CM रूपाणी ने मनमोहन और सोनिया गांधी पर साधा निशाना, बताया गुजरात विरोधी मानसिकता वाले नेता

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • CM रूपाणी ने मनमोहन और सोनिया गांधी पर साधा निशाना
  • उन्होंने मनमोहन और सोनिया को गुजरात विरोधी मानसिकता वाले नेता बताया
  • उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को जीएसटी का समर्थन करना चाहिए
अहमदाबाद:

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए ‘कोयला घोटाले’ का मुद्दा उठाया और दोनों नेताओं को ‘गुजरात विरोधी’ मानसिकता वाला करार दिया. गौरतलब है कि मनमोहन ने नोटबंदी के मुद्दे पर आज यहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव : जानें बीजेपी के मौजूदा विधायकों को आखिर किस बात का डर सता रहा है

कई ट्वीट कर रूपाणी ने यह भी कहा कि ‘यूपीए सरकार के 10 साल के शासन के दौरान नीतिगत लचरता, विकास में ठहराव और धड़ल्ले से हुए भ्रष्टाचार’ एवं ‘10 साल तक नर्मदा बांध के काम में अड़ंगा लगाने’ के लिए मनमोहन माफी मांगें.
गुजरात में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मनमोहन ने आज नोटबंदी को ‘लापरवाही भरा कदम’ करार दिया और दोहराया कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करार देना ‘संगठित लूट’ थी.

VIDEO: आखिरी दिन ऐलान तो हमारा हक है: विजय रूपाणी
पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए रूपाणी ने कहा कि अर्थशास्त्री मनमोहन को ‘हर भारतीय को फायदा पहुंचाने वाले’ जीएसटी का समर्थन करना चाहिए था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com