गुजरात विधानसभा चुनाव में जीएसटी में की गई कटौती का न हो प्रचार : चुनाव आयोग

आयोग ने कहा है कि हाल ही में 178 वस्तुओं पर लगने वाले कर में कटौती के फैसले का प्रचार-प्रसार न किया जाए.

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीएसटी में की गई कटौती का न हो प्रचार : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

खास बातें

  • जीएसटी पर चुनाव आयोग का आदेश
  • टैक्स में कटौती का न हो प्रचार
  • बीजेपी ने खूब किया है इसका प्रचार
अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनावके पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा आदेश दिया है. आयोग ने कहा है कि हाल ही में 178 वस्तुओं पर लगने वाले कर में कटौती के फैसले का प्रचार-प्रसार न किया जाए. बीजेपी इस फैसले को राज्य में भुनाने में लगी हुई थी. चुनाव आयोग का मानना है कि इससे वोटरों को प्रभावित किया जा सकता है. हालांकि सरकार बिना किसी ख़ास वस्तु या सेवा का नाम लिए टैक्स को आसान बनाने की प्रक्रिया के बारे में बता सकती है.

गुजरात चुनाव : राहुल गांधी ने पूछा 9वां सवाल- खेती पर गब्बर सिंह की मार छीनी ज़मीन, अन्नदाता को किया बेकार

गौरतलब है कि नोटबंदी और जीएसटी इस समय गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा हैं. राहुल गांधी हर चुनावी रैली में जीएसटी और नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हैं. वहीं जीएसटी का गुजरात के व्यापारियों ने अच्छा खासा विरोध किया था. उसी समय कई लोगों ने बढ़ती महंगाई की वजह से भी केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.

वीडियो :  अल्पेश ठाकोर ने साधा पीएम पर निशाना


गुजरात चुनाव में इसका नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ सकता था कि लेकिन इसी बीच जीएसटी परिषद की बैठक में 178 चीजों के टैक्स में कटौती कर दी गई और अब केवल 57 चीजें ही ऐसी बची हैं जो 28 फीसदी टैक्स स्लैब में आती हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com