गुजरात में कांग्रेस का वादा, बनी सरकार तो किसानों को पानी मुफ्त, बिजली बिल आधा

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में तीन अहम मुद्दे डाले हैं. पहला मुद्दा किसानों के बारे में, दूसरा युवाओं के रोजगार के बारे में और तीसरा बड़ा मुद्दा महिलाओं के बारे में है.

गुजरात में कांग्रेस का वादा, बनी सरकार तो किसानों को पानी मुफ्त, बिजली बिल आधा

खास बातें

  • कांग्रेस ने घोषणापत्र में हर समाज की महिला का अपना घर देने की बात कही है
  • महिलाओं के खिलाफ जो अपराध मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
  • बेरोजगारों के लिए 32000 करोड़ रुपये का एक फंड बनाया जाएगा
अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी, किसानों को मुफ्त बिजली, बोनस, बेरोजगारी भत्ता, बेरोजगार युवाओं के लिए फंड जैसे तमाम लोकलुभावन वादे किए हैं. हालांकि इसमें पाटीदार आरक्षण का फॉर्मूला साफ नहीं है.

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में तीन अहम मुद्दे डाले हैं. पहला मुद्दा किसानों के बारे में, दूसरा युवाओं के रोजगार के बारे में और तीसरा बड़ा मुद्दा महिलाओं के बारे में है. किसानों के बारे में जो पांच अहम बातें हैं उसमें किसानों को कर्जमाफी, 16 घंटे बिजली, खेती के लिए मुफ्त पानी शामिल हैं. कपास, मूंगफली और आलू की जो उपज होगी उस पर किसानों को बोनस मिलेगा और किसानों पर जो बिजली चोरी के मामले हैं उन पर दोबारा पुनर्विचार किया जाएगा. घोषणापत्र में किसानों के लिए यह 5 चीजें हैं.

गुजरात में कांग्रेस को 10 बातों का जरूर रखना होगा ध्यान, क्योंकि यह नरेंद्र मोदी का मैदान है

पार्टी ने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए भी कई वादे किए हैं. राज्‍य के बेरोजगार युवाओं के लिए 32 हजार करोड़ का फंड बनाए जाने की बात कही है. पार्टी ने कहा है कि राजय में जो 2,50,0000 बेरोजगार युवा हैं उनके लिए 32000 करोड रुपये का एक फंड बनाया जाएगा. 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी है. सरकारी विभाग में जो कॉन्ट्रैक्ट पर काम दिया जाता है या जो फिक्स सैलरी पर रखा जाता है या जो आउटसोर्सिंग की जाती है वह सब बिल्कुल बंद हो जाएगी. सरकारी नौकरियों में जितनी भी खाली जगह है उन्हें जल्द से जल्द भरा जाएगा.

VIDEO: कांग्रेस का मिशन गुजरात : पार्टी ने बूथ स्तर तक की रणनीति बनाई

कांग्रेस ने घोषणापत्र में हर समाज की महिला का अपना घर देने की बात कही है. साथ ही हर जिले में एक सिंगल विंडो इमरजेंसी सेंटर होगा जो 24 घंटे चलेगा. सभी लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा की बात भी इसमें की गई है. साथ ही महिलाओं के खिलाफ जो अपराध होगा उसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. पिंक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था महिलाओं के लिए की जाएगी.

पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा है कि अनुच्‍छेद 31(सी) और 46 के आधार पर गैर आरक्षित जातियों को विशेष दर्जा दिए जाने को लेकर विधानसभा में विधेयक लाया जाएगा. इस सिलसिले में सभी संबंधित पक्षों से सलाह मशविरा किया जाएगा और एक आयोग का गठन होगा जो सुनिश्चित करेगा कि सभी जरूरतमंद गैर आरक्षित वर्ग के लोगों को विशेष दर्जे का लाभ मिले.

गुजरात से कांग्रेस के वादे...
- किसानों का क़र्ज़ माफ़
- किसानों को 16 घंटे बिजली, मुफ़्त पानी
- कपास, मूंगफली के किसानों को बोनस
- बेरोज़गार युवाओं के लिए 32000 करोड़ का फ़ंड
- युवाओं को 4000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता
- खाली पड़े सरकारी पद भरे जाएंगे
- मुफ़्त प्राथमिक और उच्च शिक्षा
- हर महिला का अपना घर होगा
- महिलाओं के लिए पिंक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com