गुजरात विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में खड़े उम्मीदवारों के शपथपत्रों के विश्लेषण से पता चला है कि कांग्रेस के 38 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से जुड़े संदेहों को दूर करने का प्रयास किया.
मणिशंकर अय्यर के ‘नीच व्यक्ति’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी सहित कांग्रेस नेताओं की ओर से दिए उन आपत्तिजनक बयानों के बारे में शुक्रवार को लोगों को याद दिलाया जो उन पर निशाना साधते हुए दिए गए थे.
चुनावी सरगर्मियों के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राम के नाम सियासत करने वालों पर तंज कसा है. लालू ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा है कि 'डूबते को राम का सहारा, तिनका पुराना हो गया.'
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के में सभी पार्टियां अपनी जोर आजमाइश कर चुकी है. अब 9 दिसंबर को 89 सीटों के लिए सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में मतदान होगा. गुजरात चुनाव के जरिये सत्ताधारी भाजपा जहां, पांचवी बार सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद लगाई है, वहीं, कांग्रेस इस चुनाव के जरिये राज्य की सत्ता में वर्षों बाद वापसी कर रही है. इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.
पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से कांग्रेस से की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित होने के एक दिन बाद मणिशंकर अय्यर ने शुक्रवार को कहा कि अगर गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान पहुंचता है तो वह कोई भी दण्ड भुगतने को तैयार हैं. बता दें कि अय्यर ने कल पीएम मोदी को नीच आदमी कह दिया था.
गुजरात में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी के मंदिरों की यात्रा करने को महज 'दिखावा' करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष से राम जन्मभूमि मालिकाना हक विवाद में अपनी पार्टी के रुख को साफ करने को कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अयोध्या मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपना रही है क्योंकि 'वह नहीं चाहती कि इसका शांतिपूर्ण तरीके से समाधान हो.
राहुल ने कहा कि आदिवासियों से साढ़े छह लाख एकड़ जमीन छीन ली गई. यूपीए सरकार ने मनरेगा में जितना पैसा डाला उतना पैसा बीजेपी ने टाटा कंपनी को नैनो फैक्ट्ररी के लिए दे दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने टाटा को 33 हजार करोड़ रुपये दे दिए.
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होना है, जिनमें से पहले चरण का मतदान शनिवार को होने जा रहा है. स्वामी भक्तिप्रसाद का आरोप है कि उन पर हुए हमले के पीछे विपक्षी कांग्रेस पार्टी का हाथ है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में फर्क का पता चलता है. जब गुजरात में बाढ़ आई थी तो कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में पूल में आराम कर रहे थे जबकि बीजेपी के विधायक यहां लोगों की मदद कर रहे थे.
समुद्रतट पर बसे होने की वजह से गुजरात में कुल 13 बंदरगाह हैं, जो राष्ट्रीय व्यापार के लिए काफी अहम हैं... छह करोड़ से कुछ ज़्यादा आबादी वाले राज्य में साक्षरता दर भी लगभग 80 फीसदी है...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा ‘नीच आदमी’ बोले जाने के बाद पलटवार करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ जाति को लेकर की गयी टिप्पणी है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल ने ट्वीट किया है और इसे गुजरात की जनता का अपमान बताया है. गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा ने गुजरात के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अनादर दर्शाया है.
दूसरे दौर के लिए कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर ली हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से 11 दिसंबर तक यानी लगातार चार दिन गुजरात में रहेंगे.