गुजरात चुनाव में बीजेपी के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद लोगों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. उत्सुकता इस बात की है कि सीएम की कमान फिर विजय रूपानी संभालेंगे या फिर शीर्ष नेतृत्व किसी नए चेहरे को मौका देगा. एक तरह से यह चुनाव रूपाणी सरकार के प्रदर्शन का 'टेस्ट' था, जिसमें मुश्किलों के बाद ही वे सफल हो पाए.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है. दोनों राज्यों में जीत हासिल करने के बाद नेताओं की तरफ से बयानों का सिलसिला शुरू हो चुका है. काफी दिनों बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और अमित शाह की खुले दिन से तारीफ की है. जैसे ही बीजेपी ने बढ़त बनाई, वैसे ही उन्होंने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स कर डाले.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट दिखती हार के बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ देखी जा रहा है. हालांकि, मतगणना के शुरुआती रुझानों में गुजरात में भाजपा पर कांग्रेस की बढ़त के रुख से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह था. कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में भी जश्न का माहौल था.
बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने ट्विटर पर बधाई दे रहे हैं. जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शुभकामनाएं दी तो वहीं बीजेपी मंत्री विजय गोयल ने भी जात-पात से परे विकास के मुद्दे पर ट्वीट किया.
बीजेपी की जीत पर यूपी के सीएम योगी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल की जीत ने यह साबित कर दिया है कि मोदी जी का नेतृत्व यशस्वी है. बता दें कि सीएम योगी गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक रहे हैं और समय-समय पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करते रहे हैं.
गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम से बीजेपी उत्साहित है और दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक उसके कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जश्न मन रहा है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यदि कांग्रेस का NCP से गठबंधन होता तो गुजरात के चुनाव परिणाम अलग ही होते. पटेल ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "अगर उन्होंने (कांग्रेस ने) NCP के साथ गठबंधन किया होता तो वह लाभप्रद हो सकता था.उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की कमजोर पकड़ भी उसकी नाकामी का कारण बनी है.
गौरतल है कि इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीते 22 वर्षों में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता पर्टी की इस उपलब्धि का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली और लोगों से किए जन संवाद को बता रहे हैं.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में बीजेपी जीतती नजर आ रही है. हिमाचल में कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है, वहीं गुजरात में कंग्रेस ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि हार-जीत पर नेताओं के बायनों का सिलसिला जारी हो चुका है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में कहा कि इस चुनाव का सफ़र अच्छा रहा, भले ही मंजिल तक ना पहुंचे हों.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कांग्रेस पार्टी से कड़ी टक्कर मिली है. हालांकि अब तक रुझानों के अनुसार, पार्टी का राज्य में बहुमत हासिल करना तय हो चुका है. गुजरात में 150 सीटों के आसपास सीट मिलने का दावा कर रही बीजेपी ने कहा है कि वह अपने इस प्रदर्शन की समीक्षा करेगी.
गुजरात में भाजपा एक बार जीतती नजर आ रही है. रुझानों के मुताबिक, भाजपा ने गुजरात और हिमाचल में जीत दर्ज कर चुकी है. यही वजह है कि कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिख रहा है. गुजरात चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस सहित कई नेताओं के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हार के डर से कुछ लोग ईवीएम की आलोचना कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का कहना है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली बढ़त से कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्होंने इस बढ़त का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यकर्ताओं को दिया.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन में प्रवेश के दौरान हाथों से विजय चिह्न् (विक्टरी साइन) बनाकर खुशी जाहिर की. बता दें कि पीएम मोदी को भी पता है कि ये जीत उनके लिए कितना मायने रखती है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझानों के मुताबिक बीजेपी बहुमत तक पहुंच चुकी है. यह लगभग तय है कि पार्टी राज्य में लगातार चौथी बार सरकार बनाने जा रही है. इन चुनावों में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का जिस तरह का प्रदर्शन रहा, उसने देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी में उत्साह का संचार किया है. कड़े मुकाबले में ये 5 बातें कांग्रेस की हार का कारण बनीं...
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की गिनती जारी है. गुजरात में 182 सीटों और हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. बीजेपी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के रुझानों में बहुमत के आंकड़ें को छू लिया है. इस बीच देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों राज्यों में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. इसी के साथ बीजेपी के दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य जगहों पर भी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को 103 और कांग्रेस 77 सीटों पर बनी हुई है. यानी ये बात तय है कि बीजेपी ने बहुमत पा लिया है और फिर से सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है. कांग्रेस एक बार फिर से 22 सालों का सूखा खत्म करने में नाकामयाब दिख रही है. गुजरात चुनाव के परिणामों को लेकर अब बयानों का सिलसिला जारी हो गया है.
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों और हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. गुजरात चुनावों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आगे जाने की होड़ मची हुई है. मगर अब बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे चल रही है. रुझान में इन दोनों की सीटों में करीब 25 से 30 सीटों का अंतर है. यानी बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है और कांग्रेस एक बार फिर से हारती नजर आ रही है. पिछले चुनावों के नतीजों पर गौर करें तो इस बार गुजरात के चुनावी पिच पर कांग्रेस अच्छा खेलती नजर आ रही है. मगर जीत तो जीत होती है, जो अभी भाजपा की झोली में जाती दिख रही है.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की गिनती जारी है. गुजरात में 182 सीटों और हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. शुरुआती रुझानों में दोनों ही राज्यों में पीएम मोदी का मैजिक चलता नजर आ रहा है.
चुनावी सर्वे और एक्जिट पोल में तमाम चैनल कांग्रेस के लिए कोई संभावना नहीं दिखा रहा था लेकिन काउंटिंग के दिन टी20 जैसा रोमांच देखने को मिला. बेशक अब तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है लेकिन यह अनुमान लगभग सभी सर्वेक्षणों की दावों से अलग हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के राज्य में कांग्रेस ने बीजेपी को कांटे की टक्कर देकर हर किसी को हैरान कर दिया.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के वोटों की गिनती हो रही है. चुनाव के नतीजें दो राज्यों के आएंगे, मगर इन नतीजों पर पूरे देश की नजर है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, गुजरात और हिमाचल में बीजेपी आगे चल रही है. हालाकिं, कांग्रेस पूरी तरह से टक्कर दे रही है. बीजेपी की शुरुआती बढ़त से उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उल्लास देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता और सपोर्टर बीजेपी की जीत की दुआ के लिए वाराणसी में हवन कर रहे हैं.