गुजरात कांग्रेस के मोहम्मद आरिफ राजपूत ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग की थी कि चुनाव आयोग 50 हजार ईवीएम मशीनें वीवीपीएटी से जुड़ी हैं मगर वो एक बूथ एक मशीन पर ही पेपर ट्रेल से जांच कर रहा है. कांग्रेस ने याचिका में कहा था कि चुनाव आयोग को ये निर्देश दिया जाए कि 20 फीसदी मशीनें की गणना को वीवीपीएटी के पेपर ट्रेल से मिलान कराया जाए.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आने हैं. इसमें गुजरात के नतीजे 2018 के होने वाले विधानसभा चुनाव ( राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) के साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव तक असर डालेंगे.
कांग्रेस के नेताओं से बधाई लेते वक्त सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले तीन सालों से राहुल गांधी पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और पार्टी के सभी महत्वपूर्ण फैसलों में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल की तरह कमीज, पैंट और टोपी पहनने वाले और बाल ठाकरे की तरह हास्य-व्यंग्य करने और कहावत कहने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी प्रदर्शनों के रास्ते राजनीति में आए.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद शहर के नाराणपुरा सब जोनल ऑफिस में अपना वोट दिया. उनके साथ मत देने उनकी पत्नी सोनल शाह और बेटा जय शाह भी पहुंचे थे.
गुजरात में दूसरे दौर की वोटिंग के बीच चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर राजनीतिक टकराव तीखा होता जा रहा है. कई चैनलों पर राहुल गांधी के इंटरव्यू को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना तो कांग्रेस ने उस पर मोदी का गुलाम होने का आरोप लगा डाला. बीजेपी भी डेलिगेशन लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई.
गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश से लेकर गुजरात के गढ़ में हार-जीत की तस्वीर बनती-बिगड़ती दिख रही है. अलग-अलग टीवी चैनलों द्वारा जारी एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराने वाली है. छह न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल को मिलाकर बनाए गए 'पोल ऑफ एग्जिट पोल्स' में गुजरात में बीजेपी को 182 में से 116 सीटें मिलने का अनुमान लगया गया है. वहीं, 22 साल से गुजरात की सत्ता से दूर कांग्रेस सिर्फ 65 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
गुजरात चुनाव में कांग्रेस जीतेगी या फिर भाजपा फिर से सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, ये 18 दिसंबर को ही साफ होगा. मगर इस चुनाव में एक बात जो सबसे ज्यादा अचंभित करने वाली दिखी है वो राहुल गांधी का व्यक्तित्व. गुजरात चुनाव में ऐसी कई बातें हैं जो याद रखीं जाएंगी, मगर राहुल गांधी ने पहली बार अपनी जो छवि पेश की है, उससे हर कोई हैरान है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थक हों या फिर विरोधी, मगर इस चुनाव में जिस तरह से राहुल गांधी ने अपनी परिपक्व राजनीति का प्रदर्शन किया, उसे किसी तरह से आप नकार नहीं सकते. गुजरात चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान पीएम मोदी से भी ज्यादा लोगों को राहुल गांधी ने हैरान किया है
गुजरात विधानसभा चुनाव कई मायनों में याद रखा जाएगा. कभी नेताओं के विवादित बयानों को लेकर तो कभी आरोप-प्रत्यारोपों को लेकर. हार-जीत लगी रहती है और इस चुनाव का भी परिणाम आएगा. कांग्रेस जीतेगी या फिर भाजपा फिर से सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, ये 18 दिसंबर को ही साफ होगा. मगर इस चुनाव में एक बात जो सबसे अचंभित करने वाली दिखी है वो राहुल गांधी का व्यक्तित्व.
बीते कुछ समय से गुजरात में जारी विधानसभा चुनाव का घमासान अब थम गया है. बस इंतजार है तो सिर्फ परिणाम के दिन का कि आखिर गुजरात की गद्दी कांग्रेस को नसीब होती है या फिर 22 साल से सत्ता में काबिज भाजपा को ही.
गुजरात के गढ़ में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया. पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को हुआ था जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को हुआ. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 9 नवंबर को मतदान कराए गए हैं. दोनों राज्यों के लिए मतगणनना 18 दिसंबर को होनी है.
गुजरात विधानसभा के आखिरी दौर का मतदान आज संपन्न हो गया. आखिरी चरण के 93 सीटों के लिए मतदान में फीसदी वोट पड़े. इधर, सुप्रीम कोर्ट ने दागी सांसदों और विधायकों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार की मांग पर अपनी सहमति जता दी है. अब सुप्रीम कोर्ट 12 स्पेशल कोर्ट का गठन करेगी, जिसमें ऐसे मामलों का निपटान होगा. उधर, गुजरात में वोट डालने के बाद पीएम मोदी के रोड शो पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की हरकतों पर चुनाव आयोग मौन है. पिछले दिनों गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान मशरूम काफी सुर्खियों में रहा था. मगर आज आपको इसके फायदे के बारे में जरूर जानना चाहिए. सोशल मीडिया पर चल रहे #MeToo कैंपेन पर ‘फ्रीडा’ फिल्म की स्टार सलमा हायेक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टाइन ने उनका भी यौन शोषण किया था.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि हम बीजेपी के मन मुताबिक दास की तरह काम कर रहे चुनाव आयोग के दोहरे मापदंड का खुलासा करेंगे. पीएम ने रोड शो किया और दब्बू एजेंसियों ने संविधान का खुला उल्लंघन किया.
वोटिंग के दिन बीजेपी नेताओं ने वोट डालने से पहले मंदिर गए और फिर वोट डाला. इसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वोट डालने से पहले अपने बेटे जय शाह के साथ मंदिर पहुंचे. वहीं बीजेपी की जीत की कामना के साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी मंदिर पहुंचे.
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में 89 सीटों पर नौ दिसंबर को मतदान हुआ था और आज 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए परीक्षा है.
गुजरात विधानसभा के दूसरे एवं अंतिम चरण के तहत 14 जिलों की 93 सीटों के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया. इस दौरान 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसबल की विशेष तैनाती की गई है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 851 उम्मीदवार मैदान में है. आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है वहां पाटीदार, ओबीसी और आदिवासी समाज के मतदाताओं का सबसे ज़्यादा प्रभाव है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों से कहा कि वह गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें. उन्होंने लिखा- गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है.