गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 93 सीटों के लिए होगा. कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा समेत 14 ज़िलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के तहत मतदान समाप्त हो चुका है. दूसरे चरण में 68.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी.
गुजरात में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्योग संगठन फिक्की के कार्यक्रम को संबोधित करने को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा और कांग्रेस के लिए साख का विषय बन चुका गुजरात विधानसभा चुनाव आखिरी दौर में है. ताबड़तोड़ रैलियों और चुनावी अभियान के बाद गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान आज यानी गुरुवार को होगा.इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी ने अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में वोटर को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. राज्य में सतारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं के 49 दिन तक जबरदस्त प्रचार किया. कांग्रेस के लिए यह चुनाव 22 साल के सत्ता को उखाड़ फेंकने का मौका है तो भाजपा के लिए पीएम मोदी की साख बचाने का.
अमित शाह ने कहा कि जब मनमोहन सिंह जी की ईमानदारी के सम्मान की बात आती है, तब मैं कुछ नहीं कहना चाहता. लेकिन उनकी नजरों के सामने 'भयंकर लूट' और 'डाका' अपने आप में सब कुछ कह देता है.
राहुल ने कहा कि गुजरात चुनाव में लोगों की आवाज बनकर बीजेपी और पीएम मोदी से सवाल कर रहा था. मैं सिर्फ लोगों से जाकर उनसे प्यार से मिलता था और उन्हें गले लगा था.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चि करने के लिए कोई कसर तक नहीं छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि धुआंधार चुनावी रैलियां करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार थमते ही ट्विटर का सहारा लिया और अपने ट्वीट के सहारे ही गुजरात की जनता से भावनात्मक अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार और गुजरात सरकार साथ मिलकर काम करेगी और इससे कई गुणा राज्य को मजबूती मिलेगी. यह एक और एक दो नहीं है, बल्कि ग्यारह है. हम मिलकर गुजरात को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. यानी मोदी ने गुजरात से वादा किया कि वो एक और एक ग्यारह करके दिखाएंगे.
गुजरात में चुनाव का शोर अब थम गया है. गुरुवार को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों कमर कसकर तैयार हो गए हैं. दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता आज प्रचार के अंतिम दिन अलग-अलग अंदाज में जनता से रुबरू हुए.
शरद पवार ने कहा, 'मोदी सरकार ने किसानों की समस्याएं और देश के सामने मौजूद दूसरे मुद्दे नहीं सुलझाए, लेकिन वह गुजरात चुनाव के दौरान ध्यान बांटने की चाल के तौर पर पाकिस्तान का एंगल ला रहे हैं.'
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भले ही गुजरात में चुनाव प्रचार करने नहीं गए, लेकिन वे बिहार से ही गुजरात की जनता को सोच-समझकर वोट देने की अपील कर रहे हैं और उनके निशाने पर होते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनावी अभियान मंगलवार को थम गया. अंतिम दिन रोड शो कैंसिल होने की वजह से सी-प्लेन पर बैठ कर पीएम मोदी अंबाजी मंदिर पहुंचे और पूजा पाठ किया. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि थड़ा इंतजार कीजिए, गुजरात चुनाव के नतीजे जबरदस्त होंगे.
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) कितनी भरोसेमंद है इस विषय पर जारी बहस के बीच पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) टीएस कृष्णमूर्ति का एक बयान सामने आया है. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने कहा कि इन मशीनों पर पूरा भरोसा किया जा सकता है और वह सुरक्षित भी हैं. उन्होंने कहा कि 'मशीनें गलती नहीं करती बल्कि इंसान करते हैं.'
गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी, मगर इससे पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पूरी तरह से उम्मीद है कि कांग्रेस राज्य में विजयी पताका लहराने में कामयाब रहेगी.गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए, गुजरात का फैसला जबरदस्त होगा. अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा कि जब अगले सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी, तो नतीजा जबरदस्त होगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. एक ओर जहां पीएम मोदी सी प्लेन में बैठकर अंबाजी के दर्शन किए तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-पाठ किया. इसके बाद राहुल गांधी ने प्रेस कांन्फ्रेंस की और पीएम मोदी सहित बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगा दिए. ये वही आरोप थे जो उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान लगाए थे. कुल मिलाकर यह गुजरात विधानसभा चुनाव अपने कड़वे बयान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. इस चुनाव की खास बात यह रही कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी प्रचार अभियान से दूरी बना रखी थी. दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा और नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए. राहुल ने पीएम मोदी को भ्रष्टाचार, किसान, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर घेरा और गुजरात जीत के बाद कांग्रेस के वादों को दोहराया.
गुजरात चुनाव प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर चौतरफा हमला किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने पीएम मोदी से रोजाना एक सवाल पूछा. वहीं उन्हें विकास, जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर भी घेरा. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण का चुनाव गत नौ दिसंबर को हुआ और दूसरा और आखिरी चरण 14 दिसंबर को है. मतगणना 18 दिसंबर को होगी.
गुजरात विधानसभा का चुनाव इस बार नेताओं के बयानों को लेकर भी याद किया जाएगा. बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बयानों ने मर्यादाएं लांघी हैं. लेकिन कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के नीच वाले बयान के बाद ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं क्योंकि पीएम मोदी ने इस बयान को रैली में मुद्दा बना दिया है. लेकिन इसके बाद तो बयानों को लेकर बाढ़ सी गई है और यहां तक कि पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भी इस बयानबाजी में कूद पड़ा.