मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के रोड शो को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है.
राहुल गांधी आज कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं. राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को इस पद के चुनाव में नामांकन किया था. राहुल के पक्ष में 86 लोगों ने प्रस्ताव किया था. उनके अलावा किसी और का नामांकन नहीं था. आज शाम 3 बजे तक नामांकन वापस लेने की समय सीमा तय थी. इसके बाद करीब 3.30 बजे एक प्रेस कांन्फ्रेंस में राहुल गांधी के नाम की घोषणा कर दी गई. राहुल नेहरू-गांधी परिवार के 6वें सदस्य होंगे जो कांग्रेस की कमान संभालेंगे.
गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाडा विधानसभा क्षेत्र में तैनात अधिकारी प्रथम चरण के चुनाव के दौरान एक ‘‘अतिरिक्त’’ वीवीपीएटी ईवीएम निजी जीप में ‘‘भूल’’ आए. यह जानकारी रविवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
गुजरात में ऐसा आम तौर पर देखने को नहीं मिलता कि पिछले 22 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा का कार्यकर्ता आपको यह कहता मिल जाए कि इस बार पार्टी के लिए चुनावों में राह आसान नहीं है. अगर ऐसा कोई भाजपा कार्यकर्ता आपका मिल जाए वो भी प्रधानमंत्री के गृहनगर वडनगर में तो यह राज्य के इस हिस्से में असंतोष का साफ संकेत है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए शनिवार को हुए मतदान में वोटरों ने कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान किया है.
गुजरात चुनाव में विकास को बड़ा मुद्दा नहीं माना जाता है, ये कहा जाता है कि विकास का गुजरात मॉडल पूरे देश के सामने नजीर है. पर क्या ये हकीकत है? क्या गुजरात का हर जिला अहमदाबाद, सूरत या राजकोट जैसा है? गुजरात के आदिवासी बहुल जिलों में तस्वीर थोड़ी अलग नज़र आती है. यहां विकास बड़ा मुद्दा है.
राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में मेरे खिलाफ बुरे शब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं, आज भी उन्होंने ऐसा किया. लेकिन मैं पीएम के पद का सम्मान करता हूं. भले ही मोदी जी मेरे खिलाफ कुछ भी बोलें, मैं उनके खिलाफ एक भी बुरा शब्द नहीं कहूंगा.'
शंकर सिंह वाघेला ने कहा, 'भाजपा का गुजरात में मजबूत संगठन है और पार्टी कार्यकर्ताओं का बड़ा आधार है. अगर आपको उन्हें चुनौती देनी है, तो आपको चुनाव से कम से कम छह महीने पहले जमीनी काम शुरू करने की आवश्यकता है.'
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी के चलते व्यापारियों पर काफी बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी और व्यापारी विरोधी नीतियों के कारण भाजपा का ग्राफ नीचे आता जा रहा है.
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात में चुनाव के दिन 50 करोड़ रुपये मूल्य के बंद हो चुके 1,000 और 500 रुपये के नोट जब्त किए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह कहा.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शनिवार 9 दिसंबर को समाप्त हो चुका है. अगले चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 18 दिसंबर को नतीजे आने हैं. दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी प्रमुख राजनेता अपने अपने दल को बढ़त दिलवाने के लिए जबरदस्त जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के बहाने एक बार फिर से निशाना साधा है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज डाकोर के प्रसिद्ध रणछोड़ जी मंदिर के दर्शन किए.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होते ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जीत के दावे करने लगे हैं. पहले चरण में 68 फीसदी वोटिंग हुई है. पहले दौर की वोटिंग कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में हुई. हालांकि पिछली बार यहां पर 71.3 फीसदी वोटिंग हुई थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर दावा किया है कि बीजेपी ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रही है. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार गुजरात में परिवर्तन लाने वाली है.
ब्लूटूथ के जरिये ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायत को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है. गुजरात में चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि उसकी जांच में पता चला है कि विपक्षी कांग्रेस की ओर से ब्लूटूथ तकनीक के जरिए ईवीएम में संभावित छेड़छाड़ के बाबत जाहिर की गई आशंका बेबुनियाद है.
गुजरात चुनाव का प्रचार अभियान हो या ट्विटर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. राहल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि एक के बाद एक हर मुद्दे पर उनका पर्दाफाश हो रहा है, इसी वजह से वह गुजरात चुनावों का एजेंडा बदल रहे हैं. पाटन जिले के हरिज में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस से निलंबित किए जा चुके नेता मणिशंकर अय्यर की ओर से अपने खिलाफ की गई टिप्पणी का मुद्दा इसलिए उठाया क्योंकि नर्मदा में पानी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और राज्य में भाजपा के 22 साल के शासनकाल में हुए विकास जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री की पोल खोल चुकी है.
गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के तुरंत बाद मोदी सरकार में मंत्री अरुण जेटली की त्वरित प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जिस तरह से मतदान हुआ, उससे संतुष्ट है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी भारी जीत की ओर बढ़ रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में 89 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग शनिवार को खत्म हो गई. धुआंधार चुनावी रैलियों के बाद इस चरण में लोगों ने अपना मत दे दिया है और उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. अब बीजेपी, कांग्रेस, बसपा सरीखीं पार्टियां दूसरे और आखिरी चरण के मतदान से पहले वोटर्स को लुभाने में जुट गई हैं. दूसरे चरण में भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस-भाजपा और अन्य पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 14 दिसंबर को होने वाले वोटिंग के लिए इस चुनावी मैदान में कुल 851 कैंडिडेट 93 सीटों के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं. पहले चरण में जिस तरह से पार्टियों ने दागी उम्मीदवारों को टिकट बांटने में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा की थी, ठीक वैसा ही नजारा इस चरण में भी देखने को मिल रहे हैं. इस चरण में भी पार्टियों ने दागी उम्मीदवारों पर अपना भरोसा जताया है.