गुजरात चुनाव 2012

"शब्दों का गलत इस्तेमाल हो रहा" : PM मोदी पर खरगे के 'रावण' वाले बयान के बाद कांग्रेस के भीतर से सलाह

,

सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने एनडीटीवी से पीएम मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान से जुड़े एक सवाल पर कहा, "हम जो कहते हैं उससे सावधान रहना चाहिए, क्योंकि शब्दों का दुरुपयोग होता है और असली संदेश खो जाता है." उन्होंने कहा कि ये सलाह सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि सभी दलों और सभी नेताओं के लिए है.

केजरीवाल ने लिखित में किया दावा- गुजरात में अबकी बार बनेगी AAP की सरकार, सूरत में 7-8 सीटें जीतेंगे

केजरीवाल ने लिखित में किया दावा- गुजरात में अबकी बार बनेगी AAP की सरकार, सूरत में 7-8 सीटें जीतेंगे

,

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं आप सबके सामने लिखित रूप से एक भविष्यवाणी करने जा रहा हूं. लिख लीजिए कि आप गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. 27 साल के कुशासन के बाद गुजरात के लोगों को इन लोगों (भाजपा) से छुटकारा मिलेगा.’’

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी की आज ताबड़तोड़ 4 जनसभाएं, खरगे भी कांग्रेस के लिए मांगेंगे वोट

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी की आज ताबड़तोड़ 4 जनसभाएं, खरगे भी कांग्रेस के लिए मांगेंगे वोट

,

Gujarat Assembly Election 2022: 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना 8 दिसंबर को होगी. बीजेपी गुजरात में 1995 से लगातार सत्ता में हैं, जिसे पार्टी बरकरार रखना चाहती है. जबकि कांग्रेस राज्य में पिछले 27 साल से सत्ता से बाहर रहने के चलते विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए है. वहीं, आप इस चुनाव में बड़े दावे कर रही है.

वंदे भारत 2.0 ट्रेन के चालक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत को जीवन का अविस्मरणीय पल बताया

वंदे भारत 2.0 ट्रेन के चालक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत को जीवन का अविस्मरणीय पल बताया

,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के गांधीनगर से शुक्रवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर जिस उन्नत वंदे भारत 2.0 ट्रेन को रवाना किया गया उसके लोको पायलट (इंजन चालक) ने कहा कि यह उसके जीवन का “सबसे अविस्मरणीय मौका” था.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com