
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
गुजरात चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी बीजेपी को नहीं हरा पाने के सिलसिले में हार्दिक पटेल समीक्षा करने वाले हैं. पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पास) गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे पर 30 दिसंबर को बोटाड में चिंतन शिविर आयोजित करेगी.
पटेल समुदाय को आरक्षण देने के वादे और आंदोलन के प्रमुख हार्दिक की ओर से कांग्रेस को पूरा समर्थन मिलने के बावजूद कांग्रेस को गुजरात विधानसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें - हार्दिक पटेल के 'लालटेन' थामने पर तेजस्वी यादव ने यह कहा...
‘पास’ की बोटाड जिला इकाई के समन्वयक दिलीप सबवा ने कहा कि पाटीदार आंदोलन को आगे बढ़ाने का खाका तैयार करने के साथ ही हार्दिक और पार्टी के अन्य नेता बैठक में राज्य स्तरीय एक नयी कोर समिति का गठन करेंगे क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान अनेक नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी.
उन्होंने बताया कि शिविर में कम से कम 1500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. (इनपुट भाषा से)
VIDEO: गुजरात में BJP की जीत नहीं पूरा स्कैम है: हार्दिक पटेल