Jind Election News, Updates: जींद उपचुनाव में कांटे की टक्कर
Jind Election News: हरियाणा के जींद विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव में मतों की गिनती जारी है. इस हाई प्रोफाइल उप-चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना के लिए मतगणना केन्द्र में 14 टेबल लगाई गई है और यह काम 13 राउंड में पूरा किया जाएगा. यहां सामान्य आब्जर्वर सौरभ भगत की निगरानी में मतगणना प्रक्रिया पूरी करवाई जायेगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक सहायक काउंटिंग सुपरवाईजर तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. बता दें, जींद के लिए बीते 28 जनवरी को मतदान हुआ था और 75.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Jind Bypoll Results Updates
जींद उपचुनाव में किसे मिले कितने वोट:इनेलो - 3454
कांग्रेस - 22740
बीजेपी - 50566
जेजेपी - 37631
LSP - 13582
नोटा - 345
बीजेपी की जीत का मार्जिन - 12935
जींद से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने हासिल की जीत. जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला दूसरे नंबर पर रहे तो कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर पर रहे.
जींद में कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला काफी पिछड़ गए हैं. 12वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 13,579 वोटों से सबसे आगे चल रही है. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
जींद उपचुनाव अपडेट
12वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 13,579 वोटों से आगे
आखिरी राउंड की गिनती जारी
जींद उपचुनाव में 11वे राउंड के बाद आंकड़े :
बीजेपी-46916
कांग्रेस- 19611
एलएसपी- 12508
जेजेपी-30956
आईएनएलडी-3020
बीजेपी को -15960 की लीड
2 राउंड की गिनती बाकी
115548 वोट हुए काउंट
15000 वोट्स की गिनती बाकी
जींद उपचुनाव अपडेट: भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है
11 वे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 15,960 वोट से आगे
बस 2 राउंड की मतगणना बाकी
जींद उपचुनाव अपडेट
भाजपा- 42724
जेजेपी-26846
कांग्रेस- 17591
नोटा- 310
टोटल लीड-15878
जींद उपचुनाव अपडेट: बीजेपी कांग्रेस और जेजेपी से बहुत आगे हो गई है.
नौवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार 12,236 वोट से आगे
भाजपा- 37,561
जेजेपी- 25,325
कांग्रेस- 15,776
जींद विधानसभा उपचुनाव अपडेट:
8 वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 9310 वोटों से आगे, अब बस 5 राउंड बचे हैं.
भाजपा- 32180
जेजेपी- 22870
कांग्रेस- 13733
जींद उपचुनाव अपडेट:
7 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा मिड्ढा 9330 वोटों से आगे चल रहे हैं
बीजेपी- 28,811
JJP- 19,481
कांग्रेस- 11,547
जींद में ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी आईएनएलडी जमानत जब्त की ओर
जींद उपचुनाव में जहां बीजेपी बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं, JJP दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. वहीं ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी आईएनएलडी जमानत जब्त की तरफ बढ़ रही है. 6 राउंड के बाद उसको 2135 वोट ही मिल पाए हैं. जबकि यह सीट आईएनएलडी के पास ही थी.
जींद उपचुनाव अपडेट
6 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार 10,106 वोटों से आगे
बीजेपी- 26,412
JJP- 16,306
कांग्रेस- 10,037
जींद उपचुनाव अपडेट: जींद में भाजपा सबसे आगे, रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर पर
पांचवें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार 5737 वोटों से आगे
बीजेपी- 21,052
JJP- 15,315
कांग्रेस- 8805
चौथे राउंड की मतगणना कर बाद बीजेपी आगे निकली (अब शहरी वोट गिने जा रहे हैं)
बीजेपी- 15,481
JJP- 13,443
कांग्रेस- 7614
यानी अब चार राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने 2038 वोट की बढ़त बनाई
जींद उपचुनाव अपडेट: जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला 1876 वोट से आगे चल रहे हैं
तीसरे राउंड की मतगणना के बाद
JJP- 11,226
BJP- 9350
Congress- 5813
यानी तीसरे राउंड की मतगणना के बाद जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला 1876 वोट से आगे चल रहे हैं
जींद उप-चुनाव मतगणना दूसरा राउंड: जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला 7892 वोटों के साथ एक नंबर पर हैं. वहीं 6554 वोटों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर तो 3923 वोटों के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. इनेलो मात्र 1365 वोटों के साथ चौथे स्थान पर है.
मतगणना केंद्र पर कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला मौजूद हैं.
जींद उप-चुनाव नतीजे: JJP के दिग्विजय चौटाला सबसे आगे, दूसरे नंबर पर है भाजपा
पहले राउंड में जेजेपी 3639 वोटों के साथ सबसे आगे है, भाजपा 2835 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है तो कांग्रेस 2169 के साथ तीसरे स्थान पर है. कुल13 राउंड की काउंटिंग होगी. अभी ग्रामीण वोटों की काउंटिंग चल रही है.