बॉर्डर पर पाकिस्तान द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हरकत में शहीद हुए बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के परिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. शुक्रवार को सोनीपत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीएसएफ के शहीद जवान नरेन्द्र सिंह के परिवार से की मुलाकात और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया. बता दें कि बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबल 18 सितंबर से लापता थे और बाद में उनका शव क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था.
छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना अभी सुर्खियों में है कि एक और महिला के साथ इसी तरह की घटना सामने आई है. जिले की महिला ने आरोप लगाया है कि दो लोगों ने अपहरण कर उसके साथ खेत में दरिंदगी की.
राज्य सरकार ने भी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) प्रमुख और मेवात एसपी नाजनीन भसीन ने रेवाड़ी में संवाददाताओं को बताया कि निशू नाम का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana SSC) ने Group D के तहत चपरासी, बेलदार, माली, हेल्पर, असिस्टेंट और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए अगस्त के महीने में नोटिफिकेशन जारी किया था. 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा के अंबाला शहर में एक व्यक्ति ने 30 वर्षीय विवाहित महिला का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती के बाद आरोपी ने महिला को नौकरी दिलाने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि अंबाला शहर के ही रहने वाले आरोपी राहुल (29) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उस पर महिला को अवैध रूप से बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप है.
हरियाणा में भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा है कि बेरोजगारी से परेशान एवं हताश होकर युवा दुष्कर्म जैसे अपराध कर रहे हैं. रेवाड़ी की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की पृष्ठभूमि में भाजपा नेता के इस ताजा बयान से विवाद उत्पन्न हो गया है. प्रेमलता ने कहा है कि बेरोजगारी से परेशान और हताश होकर युवा दुष्कर्म जैसे अपराध कर रहे हैं.
यह निर्देश तब दिया गया जब विपक्षी दल ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय का रुख करते हुए रैली करने के लिए अनुमति के वास्ते संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया. याचिकाकर्ता अकाली दल के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अदालत ने फरीदकोट के एसडीएम के आदेश पर भी रोक लगाई है जिन्होंने रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.
रेवाड़ी गैंगरेप मामले के बाद हरियाणा में लड़कियों की सुरक्षा पर उठे सवालों के बीच पुलिस हरकत में आ तो गई है लेकिन आरोपी अब भी पकड़ से बाहर हैं. चौंकाने वाली बात है कि तीन में से एक आरोपी सेना में है. उसके खिलाफ कार्यवाही पर सेना सहयोग कर रही है. जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने तीनों आरोपियों की पहचान कर इन्हें पकड़वाने में मदद करने वालों के लिए एक लाख का इनाम घोषित किया है. पुलिस की कई टीम शनिवार को भी हरियाणा के कई ज़िलों की ख़ाक छानती रही. मामले को बढ़ता देख हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी. उनका कहना है कि एफआईआर पर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है और आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. लेकिन सबसे चौकाने और शर्मसार करने वाली वाली बात है कि बलात्कार का एक आरोपी सेना में काम करता है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि युवकों ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाया. इसके बाद बेहोश होने पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस चाहे कुछ भी कहती रहे लेकिन इतने दावों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने शनिवार को बताया कि युवती से कथित रूप बलात्कार के तीन आरोपियों में से एक राजस्थान में पदस्थ सैन्यकर्मी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम भेजी गयी है.
गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने बुधवार को शीतला कॉलोनी इलाके में एक मस्जिद सील कर दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए.
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के कई इलाके तड़के सुबह भूकंप के तेज झटके से सहम उठा. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में सुबह 5.15 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता मापी गई. वहीं, हरियाणा के झज्जर में सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई.
हरियाणा पुलिस की एक महिला हेड कांस्टेबल ने एक व्यक्ति और उसके भाई पर दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. आरोपी व्यक्ति का भाई भी हेड कांस्टेबल है. पलवल के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि शनिवार को महिला थाना पलवल में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई. हालांकि, उन्होंने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि पीड़िता से थाने के भीतर दुष्कर्म किया गया.
हरियाणा के करनाल में 19 दिन की बच्ची करिश्मा का जन्मदिन ऐतिहासिक रूप से केंद्र सरकार की योजना से जुड़ गया है. वह देश की पहली बच्ची है जिसकी मां मौसमी को मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'आयुष्मान भारत' का लाभ मिला है.
गुरुग्राम जमीन सौदा मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के ऊपर जर्ज एफआईआर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी बयान आया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा जरूर मिलेगी. बता दें कि अब गुरुग्राम के खैड़की दौला जमीन मामले में पूर्व सीएम हुड्डा और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यहां पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रॉबर्ट वाड्रा के अलावा डीएलएफ और ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इन सभी पर धारा 420, 120 बी, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है.
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana SSC) ने ग्रुप डी (Group D) के तहत चपरासी, बेलदार, माली, हेल्पर, असिस्टेंट और अन्य के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ग्रुप डी के 18 हजार 218 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार इन पदों पर 18 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (HPTET Admit Card) जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana SSC) ने ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ग्रुप डी (HSSC Group D) के तहत 18218 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है.
हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को राज्य के ऊना जिले में भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की एक महिला अधिकारी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने के लिये निलंबित कर दिया गया.
हिमाचल के किन्नौर में एनएच-5 बंद हो गया है. ये हाइवे शिमला-किन्नौर को जोड़ता है. मिली जानकारी के मुताबिक किन्नौर के चौहड़ा के पास चट्टान गिरने से ये बंद हो गया है. इसके बाद दोनों तरफ़ कई वाहन फंस गए हैं. वहीं एक लॉरी पर चट्टान गिरने का भी वीडियो सामने आया है