Coronavirus Outbreak: अब तक 80 लोगों की मौत, 2700 मामलों की पुष्टि, डॉक्‍टर से जानें घातक वायरस से बचाव के तरीके...

Latest Updates On Coronavirus: चीन (China) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक वायरस के कारण 80 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 2,744 मामलों (Coronavirus Cases) की पुष्टि हो चुकी है और इनमें से 461 की स्थिति गंभीर बनी हुई है

Coronavirus Outbreak: अब तक 80 लोगों की मौत, 2700 मामलों की पुष्टि, डॉक्‍टर से जानें घातक वायरस से बचाव के तरीके...

Coronavirus nfection symptoms: कोरोनावायरस के मामलों में बंद नाक, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं.

खास बातें

  • चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus in China) ने कहर बरपाया हुआ है.
  • कोरोनावायरस से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • जानें कोरोनावायरस के लक्षण और बचाव के उपाय.

Coronavirus Outbreak: चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus in China) ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. इस वायरस से एशिया में अब तक 80 लोगों की मौत (Coronavirus Death Tollहो चुकी है. दुनियाभर के देशों में चीन से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है. चीन (China) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक वायरस के कारण 80 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 2,744 मामलों (Coronavirus Cases) की पुष्टि हो चुकी है और इनमें से 461 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीजिंग में मीडिया को संबोधित करते हुए आयोग के रोग निवारण एवं नियंत्रण ब्यूरो के प्रथम-डिग्री निरीक्षक ही किन्हुआ ने कहा कि चंद्र नववर्ष समारोह के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक देश के लिए लौट रहे हैं. इसलिए इस बीमारी के प्रसार को रोकना एक बड़ी चुनौती है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने स्प्रिंग फेस्टिवल अवकाश को दो फरवरी तक आगे बढ़ाए जाने की घोषणा की है. 

Novel Coronavirus: क्‍या है नोवेल कोरोना वायरस, कैसे फैलता है, कारण, लक्षण और बचाव के उपाय...

Latest Updates On Coronavirus: चीन के अलावा अन्य कई देशों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. थाईलैंड में आठ मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही हांगकांग, अमेरिका और मकाओ में पांच, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान, फ्रांस और जापान में चार-चार मामले सामने आए हैं. वहीं दक्षिण कोरिया में तीन, वियतनाम में दो और नेपाल व कनाडा में एक-एक मामला देखने को मिला है.

What Is Coronavirus: अब तक 80 मौत, 461 गंभीर! डॉक्‍टर से जानें क‍ि क्‍या है कोरोना वायरस और कैसे फैल रहा है...

क्‍या है कोरोना वायरस (Coronavirus Kya Hai) और इससे कैसे बचा जा सकता है, इस पर एनडीटीवी डॉक्‍टर ने एक्‍सपर्ट्स से बात की है. आप इस वीड‍ियो को यहां देख सकते हैं. बहरहाल इस बारे में और जानकारी जुटाते हुए हमनें बात की मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आंतरिक चिकित्सा के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. रोमेल टिकू से. उन्‍होंने कहा क‍ि "इस वायरस का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा यह है क‍ि इस बीमारी या वायरस का कोई इलाज नहीं है. किसी को बुखार, नाक बहना, गले में खराश और शरीर में दर्द जैसे लक्षण अनुभव हो सकते हैं. लोग इस बीमारी के बारे में भी जानकारी नहीं है जो काफी खतरनाक हो सकती है. संक्रमण के परीक्षण के लिए प्रोटोकॉल डिजाइन किए जा रहे हैं.''

कोरोनावायरस से प्रभावित संदिग्धों के लिये AIIMS में अलग वार्ड

सही रोकथाम के कदमों से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है और इसे कंट्रोल क‍िया जा सकता है. "कोरोनावायरस से निपटने का सबसे अच्छा तरीका संक्रमण को फैलने से रोकना और संक्रमण के प्रसार से बचना है. ऐसे लोगों से असुरक्षित संपर्क से बचना चाहिए जो फ्लू जैसे लक्षण दिखाते हैं और केवल ठीक से पका हुआ मांस खाते हैं. एक मजबूत प्रतिरक्षा भी प्रसार को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है.'' डॉ. स्वाति राजगोपाल ने कहा. 

Coronavirus: चीन से लौटे दो लोगों को मुंबई में निगरानी में रखा, जान‍िए कोरोनावायरस के लक्षण और बचाव के उपाय

vkfcnofo

Early symptoms of coronavirus: कोरोना वायरस के लक्षणों को नजर अंदाज न करें.
 

सांप हो सकते हैं Coronavirus की वजह! चीन इस तरह वायरस से निपटने में जुटा

कोरोनावायरस के लक्षण और बचाव के उपाय (Coronavirus: Symptoms and Prevention Steps)

क‍िसी को भी इस तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्‍टर को दिखाना चाह‍िए. कोरोनावायरस के लक्षण बहुत ही सामान्‍य है और न‍िमोनिया या सांस के संक्रमण से जुड़े क‍िसी संक्रमण के लक्षणों जैसे ही इसके भी लक्षण हैं. 

- कोरोनावायरस के लक्षण बहुत ही सामान्‍य है और न‍िमोनिया या सांस के संक्रमण से जुड़े क‍िसी संक्रमण के लक्षणों जैसे ही इसके भी लक्षण हैं.

- कोरोना वायरस संक्रमण में बंद नाक,

- अपर रेस्‍परेट्री संक्रमण,

- नांक बहना,

- खांसी,

- गले में दर्द,

- बलगम,

- सिरदर्द,

- सांस लेने में तकलीफ

- और बुखार शामिल हैं. 

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय (Coronavirus: Prevention Steps)  

- किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उससे मिलने पर अपने हाथों को सही तरह से धोएं.

- छींकते या खांसते समय हमेशा अपना मुंह ढक कर रखें.

- श्वसन संबंधी बीमारी या लक्षणों के साथ किसी के भी निकट संपर्क से बचें. 

- प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्वस्थ आहार खाएं.  

- यात्रा के दौरान मास्क पहनें

डॉक्‍टर से जानें कोरोना वायरस के बारे में सबकुछ, क्‍या हैं कारण, लक्षण और बचाव के उपाय, Watch Video


(डॉ. स्वाति राजगोपाल, कंसल्‍टेंट - इंफेक्शन डिजीज एंड ट्रेवल मेड मेडिसिन, एस्‍टर सीएमआई अस्पताल, बैंगलोर)

(डॉ. रोमेल टिकू, वरिष्ठ सलाहकार, आंतरिक चिकित्सा, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत से कोरोनोवायरस उद्धरण)

(इनपुट- आईएएनएस)

(अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.)

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!

ये 5 चीजें हो सकती हैं थाइराइड का अचूक इलाज! जानें क्या खाने से करें परहेज, ऐसे पहचानें लक्षण

सेब का सिरका है वजन घटाने के लिए है कमाल, 5 वजहों से जानें क्यों है असरदार!

क्या होता है लो ब्लड प्रेशर, जानें लक्षण, कारण और इससे बचने के उपाय! 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये 10 तरीके हैं डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए जबरदस्त! जल्द मिलेगा फायदा