Dhanteras 2019: आज है धनतेरस, सोना खरीदने से पहले जानें सेहत के लिए इसके फायदों के बारे में...

Dhanteras 2019, Date, Shubh Muhurt: 25 अक्टूबर के दिन धनतेरस है. धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा दिवाली (Diwali 2019) के दिन की जाती है. इससे ठीक दो दिन पहले धनतेरस (Dhanteras 2019) मनाया जाता है. माना जाता है कि धनतेरस से ही दिवाली  (Diwali 2019) की शुरुआत होती है.

Dhanteras 2019: आज है धनतेरस, सोना खरीदने से पहले जानें सेहत के लिए इसके फायदों के बारे में...

Dhanteras 2019: दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस (Dhanteras 2019) मनाया जाता है

खास बातें

  • धनतेरस में सोने की खरीददारी की जाती है.
  • इस बार धनतेरस में जानें सोने के स्वास्थ्य लाभ.
  • सोना मिठाइयों के वर्क और दवाईयों में भी इस्तेमाल किया जाता है.

Dhanteras 2019, Date, Shubh Muhurt: 25 अक्टूबर के दिन धनतेरस है. धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा दिवाली (Diwali 2019) के दिन की जाती है. इससे ठीक दो दिन पहले धनतेरस (Dhanteras 2019) मनाया जाता है. माना जाता है कि धनतेरस से ही दिवाली  (Diwali 2019) की शुरुआत होती है. त्योहारों का सीजन चल रहा है. हाल ही में करवा चौथ, अहोई अष्टमी के बाद अब 25 अक्टूबर, 2019 को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. इसके बाद 26 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी. फिर 27 अक्टूबर को दिवाली. दिवाली के अगले दिन 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और 29 अक्टूबर, 2019 को भाईदूज (Bhai Dooj 2019) मनाया जाएगा. दिवाली 5 त्योहारों से मिलकर बना एक पर्व है. जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. अगर आप सोच रहे हैं कि धनतेरस क्यों मनाते हैं तो आपको बता दें कि माना जाता है कि इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे. क्योंकि धनवंतरी आयुर्वेद लेकर आए थे, इसलिए उन्हें औषधि का जनक भी माना जाता है. इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है और सोना खरीदना इस दिन शुभ माना जाता है.

Stress: क्यों होता है हमें स्ट्रेस, जानें स्ट्रेस दूर करने के उपाय

धनतेरस पर सोना या सोने से बनी चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि सोना पहनने भी जितना सुंदर लगता है उससे कहीं ज्यादा वह आपकी सेहत को फबता है... कैसे, तो जनाब आयुर्वेद में सोने को कई तरह से दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है. जी हां, आपने सही पढ़ा. असल में सोना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है. दवाईयों के साथ-साथ कई मिठाईयों पर सोने के वर्क का इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए आज जानते हैं सोने के सेहत को होने वाले फायदों के बारे में.

nvlhous8DDhanteras 2019: धनतेरस पर जानिए सोने के स्वास्थ्य लाभ  

Health Tips: त्योहारों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, ये टिप्स आएंगे काम


क्या होते हैं सोने के फायदे | Surprising Benefits of Gold for Health & Beauty


आयुर्वेद में सोने की भस्म खाकर आप स्वस्थ रह सकते हैं. सोने में बहुत से गुण होते हैं. सोना स्वास्थ्य के लिए अच्छा रसायन और बल्य औषधि है. आयुर्वेद में सोने का इस्तेमाल औषधी बनाने में किया जाता है. डॉक्टर रुचि गर्ग का कहना है कि होम्योपैथी में ऑरोमेटिकम नाम की दवाई को बनाने में सोने का इस्तेमाल किया जाता है जो अवसाद (Depression), ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने के साथ-साथ अर्थराइटिस में इसके सेवन की सलाह दी जाती है. स्वर्ण भस्म को आयुर्वेदिक विधियों जैसे शोधन, मारण, पुट वगैरह में इस्तेमाल किया जाता है. डॉक्टर गर्ग ने बताया कि सोने से बनी इस दवाई को इमोशनल एनर्जी, बॉडी स्ट्रेंथ, मैमोरी को इंप्रूव करने के लिए दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सोना की पॉजिटिव एनर्जी तो रहती ही है साथ ही भावनात्मक रूप से भी सोना को बेहतर होता है. 

Ginger Tea Health Benefits: अदरक की चाय करेगी कमाल! जानें अदरक के गजब फायदे


- आयुर्वेद में सोने को स्किन प्रॉब्लम्स, हृदय, रक्त शुद्धिकरण, मानसिक स्वास्थ्य और बॉडी टेंपरेचर और ब्लड फ्लो के लिए भी लाभकारी माना जाता है. 

- माना जाता है कि सोने की भस्म शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ रखने और उनकी क्षमता को बढ़ाने में मददगार होती है.

- सोने की भस्म का इस्तेमाल किसी पुरानी बीमारी को ठीक करने के लिए भी किया जाता है.

युवा झेल रहे हैं बॉडी इमेज डिसऑर्डर, जानिए क्या है यह

- मानसिक रोगों के इलाज में भी स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल किया जाता है.

- होम्योपैथकि डॉक्टर स्वाति भाद्वाज के अनुसार सोने से तैयार की जाने वाले कुछ दवाएं होती हैं. ये दवा याददाश्त, एकाग्रता और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती हैं.

Hypertension Diet: हाई ब्लड प्रेशर से रहना है दूर, तो अपनाएं ये तरीके...

q31n8u98

Dhanteras 2019: मानसिक रोगों के इलाज में भी स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल किया जाता है

- डॉक्टर स्वाति के अनुसार सोने से तैयार इन दवाओं का इस्तेमाल अवसाद, मस्तिष्क की सूजन और मधुमेह जैसे रोगों में भी किया जाता है.

जानें हाई ब्लड प्रेशर के इफेक्ट्स, कैसे लाइफस्टाइल में बदलाव कर इसे करा जा सकता है कंट्रोल

- दिल की सेहत के लिए भी सोने को अच्छा माना गया है. होम्योपैथी में भी बहुत सी ऐसी दवाएं मौजूद हैं, तो आयुर्वेद में भी स्वर्ण भस्म को दिल के रोगों और दिल की अच्छी सेहत के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

How to Prevent Pimples: खान-पान और तनाव से बढ़ सकते हैं मुंहासे, यहां पढ़े मुंहासों के घरेलू उपचार

- आयुर्वेद के अनुसार स्वर्ण भस्म ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार होता है.

- आयुर्वेद में सोने से तैयार भस्म को लेने के कई फायदे माने जाते हैं. इन्हीं में से एक है कि यह दिल और इसकी मांसपेशियों को सशक्त बनाता है.

- इसमें मौजूद तत्व इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करते हैं.

बालों व त्वचा पर पड़ता है तनाव का असर...

(यह लेख बीएचएमएस डॉक्टर स्वाति भारद्वाज और डॉक्टर रूचि गर्ग से बातचीत पर आधारित है.)


और खबरों के लिए क्लिक करें

Reduced Sex Drive? 6 सुपरफूड जो बढ़ाएंगे आपकी लिबिडो

डिलीवरी के बाद रखें ब्लड प्रेशर पर नजर, हो सकता है दिल को खतरा...

अगर आप भी पीते हैं 'चाय', तो हाई बीपी के हो सकते हैं शिकार

आलू खाने से होते हैं ये 4 नुकसान, क्या आपको पता है...

कैंसर के खतरे को कम करता है अमरूद, और भी कई हैं फायदे

Benefits of Spinach: पालक के 4 आश्चर्यजनक फायदे, जिनके बारे में नहीं जानते आप!

प्रेगनेंसी में क्यों होता है डिप्रेशन, शोध में पता चला दोनों का नाता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डिप्रेशन की वजह हो सकता है आपका आहार, जानें कैसे