Fungal Infection During Monsoon : मानसून में फंगल इंफैक्शन से बचाव के उपाय

Monsoon Skin Care Tips: वातावरण में नमी बढ़ जाती है. नमी के कारण हमारी त्वचा पर इसका काफी असर पड़ता है. इस मौसम में त्वचा संबंधी रोग, संक्रमण और जलन आदि का खतरा 10 गुना बढ़ जाता है. इस दौरान हवा में मौजूद नमी शरीर में तेल के स्राव को बढ़ाती है.

Fungal Infection During Monsoon : मानसून में फंगल इंफैक्शन से बचाव के उपाय

Monsoon Skin Care Tips: यहां पढ़ें बारिश के मौसम में संक्रमण से बचाव के उपाय और सावधानियां

Fungal Infection During Monsoon : बारिश की फुहारें और सुहावना मौसम लाने वाला मानसून त्वचा संबंधी कई बीमारियां (skin Problem in Monsoon) भी साथ लेकर आता है. मानसून में कई लोगों को खुजली, मुंहासे या फिर त्वचा के अधिक तैलीय होने की समस्या होती है, लेकिन बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण (Fungal Infection) सर्वाधिक परेशानी का सबब बनते हैं और समय रहते इन पर सावधानी न बरती जाए तो यह समस्या गंभीर हो जाती है. बारिश के आने से हमारी जलवायु का वातावरण भी बदलता है. वातावरण में नमी बढ़ जाती है. नमी के कारण हमारी त्वचा पर इसका काफी असर पड़ता है. इस मौसम में त्वचा संबंधी रोग, संक्रमण और जलन आदि का खतरा 10 गुना बढ़ जाता है. इस दौरान हवा में मौजूद नमी शरीर में तेल के स्राव को बढ़ाती है. 

Anulom Vilom, Steps And Benefits: क्या हैं अनुलोम विलोम प्राणयाम के फायदे, कैसे करें प्राणायाम स्टेप बाई स्टेप


बारिश के मौसम में संक्रमण से बचाव के उपाय और सावधानियां

  • फंगल संक्रमण का सबसे आम कारण आद्रता है, जिसके कारण डर्माटाइटिस (त्वचा का लाल होना या सूजन आना) और बालों में रूसी जैसी समस्या होती है.
  • सामान्य फंगल संक्रमण की तुलना में स्कैल्प (सिर की त्वचा) संक्रमण के लक्षण थोड़े अलग होते हैं. आपने अक्सर सिर पर छोटे फोड़े या चिपचिपी परत देखी होगा. ऐसे में जितनी जल्दी हो सके विशेषज्ञ की मदद लें. 
  • अगर इसका समय पर उपचार न हो तो बाल झड़ने लगते हैं और समस्या भी बढ़ सकती है. इस समस्या की पहचान करना बहुत आसान है. 
  • अगर आपको सिर में खुजली, बालों का गिरना, सिर पर फोड़ा या फुंसी जैसी परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सक के पास जाएं.

मोटापा कम करने और लंबाई बढ़ाने के तरीके! 4 एक्सरसाइज जो करेंगी दोनों काम

lphmauj

Monsoon Skin Care Tips: टी फंगल और एंटी बैक्टीरियल पाउडर इस्तेमाल करें.

बारिश के मौसम में संक्रमण होने पर उपचार

  • अपने सिर को सूखा रखना चाहिए. 
  • बारिश में भीगने के बाद अगर आपने बालों को सही तरीके से न सुखाया तो यह बालों में नमी का कारण बनती है. यह फंगल संक्रमण का कारण है. 
  • मानसून में फंगल संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका सफाई है. ऐसे में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल पाउडर इस्तेमाल करें.
  • इस मौसम में त्वचा के संक्रमण, मुंहासे, बालों में चिपचिपाहट और उनका झड़ना आम बात है. लेकिन खानपान और साफ-सफाई का ध्यान रखकर इन समस्याओं से काफी हद तक बचा जा सकता है. 
  • मौसम के हिसाब से स्वच्छता का ध्यान रखें और अधिक तैलीय भोजन से परहेज करें. 
  • नमी के स्तर और वातावरण में संक्रमण बढ़ने से हमारे बाल और त्वचा भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित होते हैं. फंगल संक्रमण की संभावना कम करने के लिए नहाने के बाद शरीर को सूखे तौलिए से तुरंत सुखाएं.
  • हर समय शरीर को सूखा रखने की कोशिश करें. बालों को सप्ताह में दो बार अच्छी तरह धोएं. 
  • मानसून में फंगल संक्रमण से बचने के लिए सही उत्पाद का चुनाव कर उसका प्रयोग करें. 
  • त्वचा के लिए एंटीबैक्टीरिया वाला साबुन प्रयोग करें. हर्बल उत्पादों का अधिक प्रयोग करें.

How to Get Rid of Dandruff: डैंड्रफ अब और नहीं करेगा परेशान, ये रहे 14 हेयर केयर ट‍िप्स

5kmee3a8

Most Common Monsoon Diseases:  किसी विशेषज्ञ के पास जाकर आप अपनी समस्या को सही तरीके से ठीक कर सकते हैं.

संक्रमण से बचने के लिए बरसात में क्या करें और क्या नहीं

  • इस मौसम की समस्याओं को लोग अनदेखा कर देते हैं, जबकि कभी-कभी यह गंभीर रूप ले लेती है. 
  • अधिकांश लोग चिकित्सक के पास न जाकर बाजार से फंगल संक्रमण की दवाएं खरीदकर उनका प्रयोग करते हैं, जो बहुत गलत है.
  • एक ही दवा सभी पर एक तरह प्रभाव करे, यह जरूरी नहीं है. 
  • लोगों में फंगल संक्रमण के कारण और लक्षण अलग-अलग होते हैं. यह एक से दूसरे में भी आसानी से फैल सकता है.
  • घर पर ही इलाज न करें. त्वचा विशेषज्ञ ही सही तरीके से जांच कर समस्या का उपचार बता पाते हैं. 
  • किसी विशेषज्ञ के पास जाकर आप अपनी समस्या को सही तरीके से ठीक कर सकते हैं.

Ashwagandha: अश्वगंधा के 5 जबरदस्त फायदे और नुकसान...

और भी हेल्दी टिप्स के लिए क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-  

Remedies For Headache: सिरदर्द को एक मिनट में दूर कर देंगे ये 7 घरेलू नुस्खे

Health Benefits of Radish: मूली खाने के 8 फायदे, बीमारियां होंगी दूर, चेहरे पर आएगा ग्लो

Thyroid Remedies: ये 5 चीजें करेंगी थाइराइड को दूर, आज ही आजमाएं

टालना चाहती हैं पीरियड्स, तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्‍खे

इन 4 चीजों से पल में हवा होगी एसिडिटी, यहां हैं घरेलू नुस्खे...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्या है गठिया, किसे हो सकता है और क्या आती हैं इलाज में समस्याएं...