Blood Pressure: काली मिर्च करेगी सर्दियों में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल, मिलेगी कई बीमारियों से निजात!

Blood Pressure: ब्लड प्रेशर (BP) अनकंट्रोल होना खतरनाक हो सकता है. बीपी के मरीजों को लगातार अपने ब्लड प्रेशर की जांच करवाने की जरूरत होती है. कई लोगों का बीपी कंट्रोल (Control BP) में नहीं रहता है. उनके लिए यहां हम आसान घरेलू नु्स्खा (Home Remedies) लाएं है, जिससे तुरंत आराम मिल सकता है.

Blood Pressure: काली मिर्च करेगी सर्दियों में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल, मिलेगी कई बीमारियों से निजात!

Blood Pressure: काली मिर्च है ब्लड प्रेशर (BP) को कंट्रोल करने में फायदेमंद!

खास बातें

  • सर्दियों में काली मिर्च है ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में कमाल!
  • काली मिर्च का घरेलू नुस्खा ब्लड प्रेशर को करेगा कंट्रोल!
  • काली मिर्च के बीपी कंट्रोल करने से लेकर और भी कई फायदे.

Blood Pressure: ब्लड प्रेशर (BP) अनकंट्रोल होना खतरनाक हो सकता है. बीपी के मरीजों को लगातार अपने ब्लड प्रेशर की जांच करवाने की जरूरत होती है. कई लोगों का बीपी कंट्रोल (Control BP) में नहीं रहता है. काली मिर्च (Black Pepper) ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में फायदेमंद हो सकती है. उनके लिए यहां हम आसान घरेलू नु्स्खा (Home Remedies) लाएं है, जिससे तुरंत आराम मिल सकता है. ये घरेलू नुस्खा बीपी के अलावा कई अन्य बीमारियों में भी काफी कारगर है. बीपी अचानक से बढ़ने पर आधा गिलास पानी में काली मिर्च पाउडर डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आयुर्वेद में सलाह दी गई है कि काली मिर्च का सेवन नियमित करना चाहिए. इससे न केवल खाने का स्वाद बढ़ेगा, बल्कि कई बीमारियों से भी राहत भी मिल सकती है. सर्दी ब्लड प्रेशर से परेशान लोगों की समस्या को और बढ़ा देती है. तापमान में कमी आने से रक्त धमनियां (Blood Arteries) सिकुड़ने लगती हैं और रक्त गाढ़ा (Thick Blood) हो जाता है, जिससे हृदय (Heart) और मस्तिष्क (Brain) पर रक्त का दबाव (Blood Pressure) बढ़ जाता है.

Benefits Of Garlic: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए कैसे खाएं लहसुन, जानें इसके फायदे

Migraine: माइग्रेन में ये चीजें खाना हो सकता है खतरनाक, जानें माइग्रेन के लक्षण

ब्लड प्रेशर बढ़ने के लक्षण (Symptoms) तभी सामने आते हैं, जब स्थिति गंभीर होने लगे. जब ब्लड प्रेशर ज्यादा होने लगता है तब इसकी वजह से धमनियों पर ज्यादा दवाब पड़ने लगता हैं, जिससे स्ट्रोक (Stroke) और हार्ट अटैक (Heart Attack) का खतरा बढ़ जाता है. सर्दियों में ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा ज्यादा हो सकता है. ऐसे में आप दवाओं के अलावा घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं. यहां जानिए बीपी को कंट्रोल करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में... 

जानें हाई ब्लड प्रेशर के इफेक्ट्स, कैसे लाइफस्टाइल में बदलाव कर इसे करा जा सकता है कंट्रोल

b2u8jf4gBlood Pressure: सर्दियों में शारीरिक सक्रियता कम हो जाती है​

सर्दियों में काली मिर्च कर सकती है ब्लड प्रेशर को कंट्रोल

सर्दियों के दिनों में काली मिर्च के उपयोग के फायदे और बढ़ जाते हैं. सर्दियों में काली मिर्च खांसी, जुकाम और ठंड से बचाने में मदद करती है. इसके अलावा काली मिर्च बवासीर ठीक करने और पेट की अन्य बीमारियों के लिए काफी फायदेमंद होती है. भूख न लगने, कब्ज, बदहजमी और सांस की बीमारियों जैसे दमा आदि में भी काली मिर्च के नियमित प्रयोग से काफी आराम मिलता है.

Toothache: दांत-मसूड़ों में दर्द होने पर इन घरेलू उपायों से पाएं राहत, जल्द मिलेगा आराम!

Hypertension Diet: हाई ब्लड प्रेशर से रहना है दूर, तो अपनाएं ये तरीके...

बीपी के साथ कई बीमारियों में फायदेमंद हो सकती है काली मिर्च

काली मिर्च में कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं जो हमें कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचाने में मदद करते हैं. इसके अलावा मोटापा कम करने में भी ये मददगार होती है। काली मिर्च में विटामिन सी, विटामिन ए, फ्लैवोनॉयड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, कैरोटीन, थाइमन जैसे पौष्टिक तत्व भी काफी ज्यादा मात्रा में होते हैं.

हाई रहता है आपका ब्‍लड प्रेशर? तो ये फ्रूट आज ही करें अपनी डाइट में शामिल

blood pressure high blood pressure hypertensionBlood Pressure: काली मिर्च का घरेलू नुस्खा ब्लड प्रेशर को कर सकता है कंट्रोल

कैसे करें काली मिर्च का इस्तेमाल कि कंट्रोल में रहे ब्लड प्रेशर

1. कालीमिर्च के नियमित प्रयोग से शरीर में सेरोटॉनिन हार्मोन बनता है, जो मूड को अच्छा करता है. शरीर में सेरोटॉनिन की मात्रा बढ़ने से तनाव जल्दी ठीक होता है.
2. पेट में कीड़े होने पर एक गिलास छाछ में थोड़ी काली मिर्च डालकर पीने से राहत मिलती है.
3. रात में किशमिश के साथ काली मिर्च खाने से पेट के कीड़े मरकर बाहर निकल जाते हैं.
4. अपच और गैस की बीमारी में कटे नींबू पर काला नमक के साथ काली मिर्च पाउडर डालकर रस चूसें। इससे बहुत जल्द आराम मिलता है.

High Blood Pressure: ये टॉप 10 खाद्य पदार्थ कंट्रोल कर सकते हैं आपका ब्‍लड प्रेशर

Blood Circulation: इन 4 चीजों को खाने से खराब ब्लड सर्कुलेशन होगा ठीक, लक्षण भी जानें  


- एक चम्मच घी में आठ काली मिर्च और थोड़ा शक्कर डालकर रोज खाएं, इससे याददाश्त तेज होगी और दिमाग मजबूत बनेगा.
- आधा चम्मच घी में थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर मिलाकर खाने से खांसी में राहत मिलती है.
- जीरा, चीनी और काली मिर्च पीसकर चूर्ण बना लें. इसे सुबह और शाम आधा चम्मच खाने से बवासीर में आराम मिलता है.
- बीपी बढ़ने पर आधे गिलास पानी में पांच काली मिर्च पीसकर मिलाएं और इसे पी जाएं। इससे बीपी तुरंत नियंत्रित हो जाएगा.

अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.


और खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Regulate Blood Pressure Levels: क्या है हाईपरटेंशन, कैसे आहार से करें कंट्रोल

अब घर बैठे ही चैक हो सकेंगी गर्भ में पल रहे बच्चे के दिल की धड़कनें...

क्या, बस चश्मा लगाते ही पता चलेगा ब्लड प्रेशर...

Cold And Cough: सर्दियों में इन 5 कारणों से होता है आपको खांसी-जुकाम! जान जाएंगे तो नहीं करेंगे ये गलतियां

सोने से पहले सोची ये 3 बातें, तो पक्का नहीं आएगी नींद...

डिलीवरी के बाद रखें ब्लड प्रेशर पर नजर, हो सकता है दिल को खतरा...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Weight Loss: लाख कोशिश कर ली नहीं घट रहा मोटापा तो ये हो सकते हैं कारण! जानें वजन घटाने से जुड़े फैक्ट्स