मशहूर एक्टर इरफान खान नहीं रहे, हुआ था न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, जानें क्या होता है Neuroendocrine Tumor

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) नहीं रहे. उन्हें तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों की मानें तो इरफान खान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाउ उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. साल 2018 में पता चला था कि इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine Tumor) है. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के लिए इरफान खान (Irrfan Khan) ने लंदन में साल भर तक इलाज कराया था.

मशहूर एक्टर इरफान खान नहीं रहे, हुआ था न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, जानें क्या होता है Neuroendocrine Tumor

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) नहीं रहे.

Irrfan Khan, Magnificent Actor, Dies In Mumbai: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) नहीं रहे. उन्हें तबीयत खराब होने के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों की मानें तो इरफान खान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. खबरों की मानें तो अस्पताल द्वारा जारी बयान में यह बताया गया है कि इरफान खान इस समय पेट की समस्या से जूझ रहे थे. इरफान खान कोलन इंफेक्शन (Colon infection) की परेशानी से जूझ रहे थे. साल 2018 में पता चला था कि इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine Tumor) है. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के लिए इरफान खान (Irrfan Khan) ने लंदन में साल भर तक इलाज कराया था. 

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine Tumor (NET) के खुलासे से लेकर इसके इलाज तक इरफान खान ने बहुत ही ताकत और हिम्मत के साथ इसका सामना किया था. उन्होंने अपनी इस बीमारी का खुलासा भी बड़े साहस के साथ किया था. लंदन जानें से पहले उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए कहा था कि ''अनापेक्षित हमें और बढ़ने देता है, जिसके बारे में पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. यह जानकर कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है. जैसा कि अब तक मेरे लिए यह स्वीकार करना मुश्किल रहा है, लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों से मुझे जो प्यार और हौसला मिला, मुझे अपने अंदर जो महसूस हुआ, उससे मुझे उम्मीद मिली है.'' 

क्या है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, इसके कारण, लक्षण और इलाज (Neuroendocrine Tumor: Causes, Symptoms & Treatments)

agaia18

साल 2018 में पता चला था कि इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine Tumor) है. 

क्या है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर? (What Is Neuroendocrine Tumor)

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर में अंत: स्रावी ग्रंथियों पर असर होता है. अंत स्रावी ग्रंथिया शरीर में हार्मोन का संचरण कराती है और इसे तंत्रिका तंत्र कंट्रोल करता है. न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर उस स्थिति को कहा जाता है जब तंत्रिकाओं की हॉर्मोन्स निकालने वाली इन ग्रंथियों की कोशिकाएं अन‍ियंत्रित रूप से विकसित हो जाती हैं.

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर एक दुर्लभ प्रकार का ट्यूमर है, जो शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर ज्यादातर मामलों में फेफड़े, अग्नाशय, छोटी आंत, अपेन्डिक्स और रेक्टम को प्रभाव‍ित करता है. 


न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के लक्षण (Neuroendocrine Tumors (NETs): Symptoms)

  • पसीने के बिना चेहरे या गर्दन में फ्लशिंग (लालिमा, गर्मी)
  • डायरिया, रात में भी
  • सांस की तकलीफ
  • तेजी से दिल की धड़कन
  • उच्च रक्तचाप
  • थकान
  • कमजोरी
  • पेट में दर्द, ऐंठन, 
  • हमेशा पेट भरा भरा लगना 
  • बिना वजह तेजी से वजन बढ़ना या घटना 
  • खांसी
  • पैरों और टखनों में सूजन
  • त्वचा के घाव, त्वचा के पतले पैच, पतली त्वचा
  • उच्च रक्त शर्करा का स्तर 
  • लगातार पेशाब
  • बढ़ी हुई प्यास
  • भूख ज्यादा लगना
  • तनाव, घबराहट, चक्कर, अस्थिरता और बेहोशी
  • बुखार और उल्टी
     

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के कारण (Neuroendocrine Tumors: Causes)

  • न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर एक दुर्लभ बीमारी है. कई मामलों में पाया गया कि यह आनुवांशिक हो सकती है. इसका मतलब यह है कि माता-पिता में से किसी एक को अगर न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है, तो उनके बच्चों में इसके होने का खतरा बना रहता है. 
  • इसके अलावा कमजोर इम्यून‍िटी वाले लोगों में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने की संभावना होती है. 
  • धूप भी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के कारणों में शामिल हो सकती है. ऐसे लोग जो ज्यादातर फील्ड वर्क करते हैं और धूप में 
  • ज्यादा रहते हैं उनमें अल्ट्रा वायलेट किरणों की वहज से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो सकता है. 

क्या न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर ही है (Is Neuroendocrine Tumor Cancerous)

नहीं, जरूरी नहीं कि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कैंसर को जन्म दे. यह बिना कैंसर के हो सकते हैं. लेकिन फिर भी घातक हैं. 

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज (Neuroendocrine Tumor: Treatments) 

अब सवाल यह उठता है कि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कैसे किया जाता है. यह पूरी तरह से मरीज की स्थित‍ि और डॉक्टर की समझ पर न‍िर्भर करता है. फ‍िर भी आम जानकारी के लिए बता दें कि इसके इलाज में चार तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है. 

शल्य चिकित्सा यानी सर्जरी 

प्राथमिक ट्यूमर (Primary Tumor) को हटाने के लिए सर्जरी अक्सर उन रोगियों को दी जाती जिन्हें लोकलाइज्ड नेट यानी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. 

चिकित्सा ऑन्कोलॉजी (Medical oncology)
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर और उपचार लक्ष्यों के प्रकार के आधार पर, कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी या लक्षित टारगेट‍िड थेरेपी एक विकल्प हो सकता है. 

विकिरण चिकित्सा (Radiation therapy)
विकिरण चिकित्सा का उपयोग आम तौर पर तब किया जाता है जब न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर फैल गया हो या शरीर में ऐसी जगह जहां सर्जरी मुश्किल होती है.

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Gastroenterology)
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट की जरूरत तब हो सकती है जब जीआई ट्रेक में अवरोधों को दूर करने, दर्द या सांस लेने की समस्याओं को दूर करने की जरूरत पड़े.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.)