Purple Cabbage: सर्दियों में सूजन और गठिया के दर्द के लिए रामबाण है बैंगनी बंद गोभी! दिल के लिए भी फायदेमंद

Purple Cabbage: सर्दियों हरी पत्तेदार सब्जियों के लिए खास माना जाता है. आप भी कई सब्जियों को खाते होंगे लेकिन क्या आपना बैंगनी बंद गोभी (Purple Cabbage) खाई है. इस मौसम में ज्यादातर लोग बंद गोभी को कई तरह से इस्तेमाल करते हैं.

Purple Cabbage: सर्दियों में सूजन और गठिया के दर्द के लिए रामबाण है बैंगनी बंद गोभी! दिल के लिए भी फायदेमंद

Purple Cabbage: बैंगनी बंद गोभी दिल के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद

खास बातें

  • बैंगनी बंद गोभी के हैं कई स्वास्थ्य लाभ.
  • सूजन को दूर करने में भी फायदेमंद.
  • जानें बैंगनी बंद गोभी के कमाल के फायदे.

Purple Cabbage: सर्दियों हरी पत्तेदार सब्जियों के लिए खास माना जाता है. आप भी कई सब्जियों को खाते होंगे लेकिन क्या आपना बैंगनी बंद गोभी (Purple Cabbage) खाई है. इस मौसम में ज्यादातर लोग बंद गोभी को कई तरह से इस्तेमाल करते हैं. कोई इसके पकोड़े बनाता है तो कोई इसे कच्चा ही सलाद में खाता है. वहीं बंद गोभी की गर्म तासीर और स्वाद स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. बैंगनी गोभी को लाल बंद गोभी भी कहते हैं, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हम बहुत से तरीके अपनाते हैं, उसके साथ ऐसी कर्इ चीजों का सेवन भी करते हैं जिनसे हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचता है. सेहतमंद रहने के लिए विटामिन और पोषक तत्वों की बहुत ज़रूरत होती है. इस समूह में पोषक तत्व सब्जियां, जैसे ब्रोकोली, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, और केल शामिल हैं. इसका स्वाद हरी बंद गोभी के समान होता है. बैंगनी पत्ता गोभी खाने के कई स्वास्थ्य लाभ (Health Benefists Of Purple Cabbage) होते हैं. यह कैंसर की रोकथाम (Cancer Prevention), वजन कम (Weight Loss) करने, आंखों की सेहत (Eye Health) के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है.

Belly Fat: फूले हुए पेट को करना है अंदर, तो पिएं ये 3 जूस, जल्द मिलेगा मोटापे से छुटकारा

Lemon Water Side Effects: नींबू पानी वजन घटाने में है मददगार, साइडइफेक्ट जानकर भी रह जाएंगे हैरान

इसी तरह और भी कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. बैंगनी पत्ता गोभी हड्डियों को मजबूत करने (Strengthen Bones) और दिल के स्वास्थ्य (Heart Health) के लिए भी जरूरी है. यहां जानें पर्पल गोभी के कई और स्वास्थ्य लाभों के बारे में...

Cold And Cough: सर्दियों में स्वस्थ रहने में मदद करेंगे ये 5 टिप्स, कई बीमारियां रहेंगी दूर

बैंगनी बंद गोभी के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits Of Purple Cabbage

1. वजन कम करने में मददगार

अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो अपने आहार में बैंगनी पत्‍ता गोभी को शामिल करें. चूंकि बैंगनी पत्‍ता गोभी में कैलोरी बहुत कम, लेकिन आहार फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है. साथ ही यह महत्‍वपूर्ण विटामिन्स और मिनरल्स का खजाना है. इसलिए इसके सेवन से आपकी पोषण संबंधी जरूरतें पूरी होती हैं. 

Weight Loss: अब वजन घटाने के लिए डाइटिंग की जरूरत नहीं! ये 6 ट्रिक्स आसानी से घटाएंगी आपका मोटापा

j7obo27Purple Cabbage: बैंगनी बंद गोभी घटा सकती है आपका वजन

2. दिल के लिए फायदेमंद

बैंगनी पत्‍ता गोभी में बहुत अधिक मात्रा में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट के कारण यह कैंसर की रोकथाम में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसके एंटीऑक्सिडेंट में विटामिन सी, कैरोटीनॉयड और फ्लेवोनोइड एंटीऑक्सिडेंट जैसे कि एंथोसायनिन और काओएफ़ेरोल आदि भी शामिल हैं. वास्तव में, इसमें अक्सर हरी गोभी की तुलना में अधिक मात्रा में पोषण होता है. बैंगनी गोभी सल्फर युक्त यौगिक का भी एक अच्छा स्रोत है, जो हृदय के स्वास्थ्य लाभ और कैंसर से लड़ने वाले गुणों से भरपूर है.

Belly Fat: फूले हुए पेट को करना है अंदर, तो पिएं ये 3 जूस, जल्द मिलेगा मोटापे से छुटकारा

Winter Diet For Weight Loss: सर्दियों में तेजी से घटाएं वजन! बिना जिम और एक्सरसाइज के मोटापा दूर करेगी यह चीज

3. सूजन से लड़ने में मददगार

बैंगनी गोभी की कुछ किस्मों में आंत के सूजन को कम करने जैसे गुण मौजूद होते हैं. कई क्रूसिफेरस सब्जियों में पाए जाने वाले फायदेमंद सल्फर यौगिक, इंटेस्टाइन में होने वाली गड़बड़ियों को ठीक कर सकते हैं. इसे सलाद में कच्चा खाने गट बैक्टीरिया को बढ़ावा मिल सकता है. साथ ही ये पेट से जुड़ी समस्याओं में भी मदद करता है.

Blood Pressure: सर्दियों में बढ़ जाती हैं दिल की बीमारियां और ब्लड प्रेशर की समस्या, जानें कारण और उपाय 

water retention causes swelling in bodyPurple Cabbage: पर्पल गोभी सूजन को कम करने में भी फायदेमंद

4. गठिया में भी फायदेमंद

गठिया के दर्द में बंद गोभी के पत्तों को जोड़ों पर लपेटने से दर्द में थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं लगातार इसका इस्तेमाल करने से लगभग दर्द कम महसूस हो सकता है. बंद गोभी एक सामयिक दवाई की तुलना में कम प्रभावी ढंग से दर्द को कम करती है. 

और खबरों के लिए क्लिक करें

Weight Loss In Winter: सर्दियों में तेजी से वजन कैसे घटाएं? डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें

Deadly Diseases 2019: इस साल सबसे घातक और जानलेवा रोगों में शुमार रहीं ये 10 बीमारियां 

Medical Technologies Of 2019: इस साल ये मेडिकल तकनीक रही टॉप पर, कई बीमारियों का इलाज हुआ आसान

Sleeping Disorder: कम सोने से बढ़ सकता है मोटापा और ब्लड प्रेशर, होते हैं कई गंभीर नुकसान

Sleeping Disorder: कम सोने से बढ़ सकता है मोटापा और ब्लड प्रेशर, होते हैं कई गंभीर नुकसान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Swelling: खतरनाक हो सकती है शरीर की सूजन, जानें कारण और सूजन घटाने के घरेलू नुस्खे