Type 2 Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के ये उपाय हैं लाजवाब! जानें डायबिटीज कैसे करें कंट्रोल

Top 4 Tips To Control Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज (Diabetes) वह स्थिति है जब शरीर इंसुलिन (Insulin) का सही उपयोग नहीं कर पाता है और इस स्थिति को इंसुलिन प्रतिरोध कहा जाता है. अग्न्याशय या पेंक्रियास पहले इसके लिए अतिरिक्त इंसुलिन बनाता है.

Type 2 Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के ये उपाय हैं लाजवाब! जानें डायबिटीज कैसे करें कंट्रोल

Type 2 Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए ये टिप्स हैं कमाल

खास बातें

  • टाइप 2 डायबिटीज में ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए ये टिप्स हैं कमाल!
  • जानें डायबिटीज (Diabetes) कंट्रोल करने के सबसे बेस्ट और असरदार टिप्स!
  • यहां जानें कौन से टिप्स आपका ब्लड शुगर लेवल कर सकते हैं कंट्रोल.

Type 2 Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज (Diabetes) वह स्थिति है जब शरीर इंसुलिन (Insulin) का सही उपयोग नहीं कर पाता है और इस स्थिति को इंसुलिन प्रतिरोध कहा जाता है. अग्न्याशय या पेंक्रियास पहले इसके लिए अतिरिक्त इंसुलिन बनाता है. हालांकि, समय के साथ, यह ब्लड शुगर (Blood Sugar) को सामान्य स्तर पर रखने के लिए पर्याप्त नहीं बना पाता है. टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण (Type 2 Diabetes Symptoms) आनुवंशिक रूप से इस स्थिति के लिए पूर्वनिर्धारित हो सकते हैं. टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को अपना ब्लड शुगर (Blood Sugar) बढ़ने से रोकने के लिए अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है. टाइप-2 डायबिटीज का निदान काफी कठिन होता है. ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को बढ़ने से रोकने के लिए आमतौर पर किसी व्यक्ति को अपनी डाइट (Diet) में बदलाव करने होते हैं...

इन 5 बीमारियों के लक्षण और कारण महिलाओं और पुरुषों में नहीं होते एक जैसे! जानें कैसे पहचाने बीमारी

समय के साथ-साथ हाई ब्लड शुगर (High Blood Sugar) किसी भी व्यक्ति को ह्रदय रोग (Heart Disease) और स्ट्रोक (Strock) जैसे घातक बीमारियों का शिकार बना सकता है. स्नैकिंग टाइप-2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) को और मुश्किल बना देता है इसलिए स्नैकिंग से बचना ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है और ऐसा करना आसान भी है. यहां जानिए कुछ ऐसे असरदार तरीके जिनसे डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है...

डायबिटीज में इन 3 बातों को ध्‍यान रख करें ब्‍लड शुगर को कंट्रोल...

टाइप 2 डायबिटीज के लिए असरदार टिप्स!

1. न खाएं जंक फूड्स

दिन के अंत में भोजन करने के बाद अपने दांत जरूर साफ करें. यह आपको स्नैक्स से दूर रखने में मदद करेगा. इतना ही नहीं ये आपको ऐसा सोचने के लिए भी मजबूत करता है कि दिन का अंत हो गया है और आपकी भूख शांत रहेगी.

pcn31nsgBlood Sugar Level: जंग फूड खाने से ब्लड सकता है ब्लड शुगर

2. दूध को डाइट में करें शामिल

कई अध्ययनों से सामने आया है कि फुल फैट वाले दूध पीने वाले लोग न केवल कम फैट वालों की तुलना में पतले होते हैं, बल्कि उनमें मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम का जोखिम भी कम होता है. इतना ही नहीं फुल फैट दूध पीने वालों लोगों में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और फैट का स्तर बढ़ने का जोखिम कम होता है. यह सभी कारक किसी भी व्यक्ति में  हृदय रोग के खतरे को बढ़ा सकते हैं.

वजन घटाने के लिए एक दिन में इतने कदम चलें... तेजी से घटेगा मोटापा! रहेंगे हेल्दी

3. खूब पानी पिएं

भूख को शांत रखने के लिए खूब सारा पानी पीएं. आप गुनगुने पानी में ताजी अदरक या ताजे नींबू का एक टुकड़ा भी डाल सकते हैं, जो आपको तरोंताजा रखने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रखेगा. अगर आप को भूख लग रही है तो आप ब्लैक कॉफी और चाय भी पी सकते हैं. इससे आपका ब्लड शुगर प्रभावित नहीं होगा.

बादाम है डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए रामबाण! जानें इस सुपरफूड के कमाल के फायदे

uqnmnj3gBlood Sugar Level: ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

4. एक्सरसाइज करते रहें

भूख को अपने ऊपर हावी होने से बचाने के लिए फिटनेस प्रोग्राम बहुत ज्यादा जरूरी है. हालांकि जिस वक्त आपको भूख लग रही हो तो हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज करने से बचें.

Cancer Myths And Facts | कैंसर से जुड़े 10 मिथक! एक्‍सपर्ट से जानें फैक्ट्स | Watch Video


और खबरों के लिए क्लिक करें

करें ये 7 काम दुबलेपन और कमजोरी से मिलेगा छुटकारा, आसानी से बढ़ेगा वजन मिलेगा हेल्दी शरीर!

वजन के साथ डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, ब्लड शुगर भी होगा नॉर्मल!

क्यों होता है कैंसर, कैसे पहचानें कैंसर के लक्षण और क्या है इसका इलाज और उपाय

कमर दर्द के साथ पीरियड्स, पेट दर्द के लिए कमाल हैं ये योगासन, जानें पीठ दर्द से बचाव के उपाय और योग करने का तरीका!

ये योगासन पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी का है रामबाण इलाज! इस नेचुरल तरीके से मिलेगा जबरदस्त फायदा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कब और क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड कैंसर डे, क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय