Republic Day 2021: 72वें गणतंत्र दिवस पर पूरा भारत देश इसका जश्न मना रहा है. अलग-अलग खेल के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है
कोविड-19 महामारी (covid-19) के कारण खेल के प्रभावित रहने के बीच भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों में 2020 (Indian Hockey 2020) को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में क्रमश: चौथे और नौवें स्थान के साथ खत्म किया. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने सोमवार को बेल्जियम की पुरुष टीम और महिलाओं में नीदरलैंड के विश्व रैंकिंग में शीर्ष रहने की पुष्टि की.
हॉकी को लेकर सरकारी उपेक्षा पर नाराज नेगी ने कहा, "सारी तवज्जो बस क्रिकेट को दी जा रही है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इंदौर जैसे बड़े शहर में हॉकी का एक भी एस्ट्रो टर्फ मैदान नहीं है'. पूर्व गोलकीपर ने सुझाया कि प्रदेश सरकार को शहर के खंडवा रोड पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परिसर में हॉकी का एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाने के लिये जगह देनी चाहिये.
Happy Birthday Dhyanchand: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyanchand) का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है.
अर्जुन पुरस्कार विजेता और ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार ने अपने पिताजी के बारे में कुछ नयी बातें बतायी. अशोक ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे और मेरे बड़े भाई को हॉकी खेलने से रोक दिया था. हमें बाद में अहसास हुआ कि इसका कारण उनकी इस खेल में वित्तीय प्रोत्साहन की कमी को लेकर चिंता थी
भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के फारवर्ड मनदीप सिंह (Mandeep Singh) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अबतक 6 हॉकी खिलाड़ी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.
देश के विभिन्न हिस्से और विदेशों से आने वाले खिलाड़ी और सहायक कर्मचारी अभ्यास शुरू करने से पहले परिसर के अंदर दो सप्ताह तक पृथकवास में रहेंगे. यहां पहुंचने के बाद उनका पहला परीक्षण किया जाएगा और पृथकवास खत्म होने के बाद उनका दोबारा परीक्षण किया जाएगा.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) अपना पहला मैच 14 जुलाई 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने भारतीय हॉकी टीम के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है
विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदकधारी अशोक कुमार को लगता है कि मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) की अगुआई वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian hockey Team) पदक की दौड़ में थी
हॉकी इंडिया (Hockey India) में काम करने वाले दो कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण एहतियातन हॉकी इंडिया के ऑफिस को दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया गया है
हॉकी इंडिया के सर्कुलर के अनुसार भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) के प्रमुख नरिंदर बत्रा कांग्रेस में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे.
हाकी इंडिया अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बयान में कहा, ‘‘इस संकट को देखते हुए यह समय की जरूरत है और भारत सरकार के साथ एकजुट होने का समय है जो कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये सबकुछ कर रहे हैं’
प्रधानमंत्री की अपील पर भारतीय महिला ह़ॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भी बजाई ताली, कोरोनावायरस से हमारी रक्षा करने वाले लोगों का जताया आभार. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है.
महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा, ‘हम खुशकिस्मत हैं कि यहां साइ परिसर में ऐसी सुविधा है. सभी कड़ी मेहनत कर रहे हें ताकि हॉकी टीम ओलिंपिक की तैयारी जारी रख सके'
Azlan Shah Cup Hockey Tournament: घातक कोरोना वायरस के कारण इससे पहले भी कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द, स्थगित या स्थानांतिरत हो चुकी हैं. इसके कारण अब तक दुनिया भर में 3000 से अधिक लोगों की जान गई है और 86000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. कोरोना वायरस की चपेट में लगभग 37 देश आ चुके हैं.
राष्ट्रीय संघों, मीडिया, प्रशंसकों और खिलाड़ियों के संयुक्त मतों में मनप्रीत को 35.2 प्रतिशत मत मिले. वॉन डोरेन ने कुल 19.7 प्रतिशत जबकि विला ने 16.5 प्रतिशत मत हासिल किए.
दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय हॉकी टीम ने जनवरी में एफआईएच प्रो-लीग के अपने पहले मैच में हॉलैंड को 5-2 से और दूसरे मैच में पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से मात दी थी. दूसरी ओर, बेल्जियम की टीम अपने पिछले मुकाबलों में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड नंबर-8 न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. बेल्जियम इस समय अंकतालिका में 11 अंकों के साथ टॉप पर है