
भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह
खास बातें
- 18 जनवरी से शुरू होने वाली एफआईएच प्रो लीग
- भारत के अलावा आठ अन्य शीर्ष टीमें भाग लेंगी
- लक्ष्य अपने पूल (ओलिंपिक) में शीर्ष दो टीमों में रहने का
हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने कहा कि आगामी प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ भारत के प्रदर्शन से तोक्यो ओलिंपिक 2020 की तैयारियों का आकलन होगा. भारतीय टीम 18 जनवरी से शुरू होने वाली एफआईएच प्रो लीग में भाग लेगी. पांच महीने तक चलने वाली इस लीग में भारत के अलावा आठ अन्य शीर्ष टीमें भाग लेगी. मनप्रीत ने कहा, ‘टीम का लक्ष्य अपने पूल (ओलिंपिक) में शीर्ष दो टीमों में रहने का है. अगले साल प्रो लीग में हमें ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना है. इन दोनों टीम के खिलाफ हमारा प्रदर्शन यह तय करेगा कि ओलिंपिक में जाने से पहले टीम की स्थिति कैसी है. इसके बाद हमें उसके मुताबिक तैयारी करनी होगी.' भारतीय पुरुष टीम को मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना और दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पूल ए में रखा गया है. इनके अलावा भारत के पूल में स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान भी शामिल हैं.
Hockey India initiative in the Union Territory of J&K.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 25, 2019
Under the Aegis of Hockey India and Hockey J&K at KK-Haku Stadium (Jammu), the 5th Baba Banda Singh Bahadur Memorial Hockey Tournament was successfully conducted.
Full Album: https://t.co/oPC1lN3K02pic.twitter.com/UnR1sNSTfN
यह भी पढ़ें: भारत की पुरुष व महिला टीमों को ओलिंपिक के लिए मिली ग्रुप ए में जगह
मनप्रीत ने कहा, ‘ओलिंपिक में कोई ग्रुप आसान नहीं होता है. रैंकिंग के मामले में हम अपने पूल में ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बाद तीसरी सर्वश्रेष्ठ टीम हैं, जिससे हमारा पूल थोड़ा आसान लग रहा है. पूल बी में बेल्जियम, नीदरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं.' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ओलिंपिक में रैंकिंग का कोई ज्यादा असर नहीं होता. किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है हमें अपने पूल के सभी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. इससे यह पता चलेगा कि क्वार्टर फाइनल में कौन सी टीमें भिड़ेगी. हमें अब भी याद है कि रियो (2016) में कनाडा (2-2) के खिलाफ क्या हुआ था.'
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय महिला संभावितों का ऐलान
भारतीय महिला टीम को पूल बी में रखा गया है जहां विश्व चैम्पियन नीदरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. टीम को मुश्किल ड्रा मिलने के बाद भी कप्तान रानी रामपाल टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए हमें पूल के हर मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा. इस बार टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का विश्वास है'
VIDEO: कुछ समय पहले एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से खास बात की थी.
उन्होंने कहा पिछले साल हमने आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेला है और हमें पता है कि उनके खिलाफ किस स्तर का खेल दिखाना है. नीदरलैंड की टीम के खिलाफ हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है. हमें उनके खिलाफ खेलने का इंतजार है.'