स्टेज पर इन्होंने खोला सनसनीखेज राज, बोलीं- जब 21 की थी तब Cannes में हुआ मेरा रेप...

एक्ट्रेस एशिया अर्जेंतो ने कहा, "मैं उस वक्त 21 साल की थी. यह महोत्सव उसका (हार्वे विंस्टीन) शिकार करने का मैदान है."

स्टेज पर इन्होंने खोला सनसनीखेज राज, बोलीं- जब 21 की थी तब Cannes में हुआ मेरा रेप...

Cannes विंस्टीन का शिकार करने का मैदान है : एशिया अर्जेंतो

खास बातें

  • 1997 में हार्वे विंस्टीन ने मेरे साथ दुष्कर्म किया था : एशिया अर्जेंतो
  • कान विंस्टीन का शिकार करने का मैदान है : एशिया अर्जेंतो
  • विंस्टीन को उनकी हरकतों का हिसाब चुकाया : एशिया अर्जेंतो
नई दिल्ली:

इटली की फिल्म एक्ट्रेस एशिया अर्जेंतो ने कान फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह के दौरान हॉलीवुड के दागी निर्माता हार्वे विंस्टीन के बारे में एक तीखा भाषण दिया और यौन उत्पीड़न करने वालों को चेतावनी दी. अर्जेंतो, विंस्टीन पर आरोप लगाने वाली महिलाओं में से एक हैं. अवा डुवरने के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार की प्रस्तुति की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, "1997 में यहां कान में हार्वे विंस्टीन ने मेरे साथ दुष्कर्म किया था." अर्जेंतो ने कहा, "मैं उस वक्त 21 साल की थी. यह महोत्सव उसका शिकार करने का मैदान है."

कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बोलीं, 'मेकअप करने का यह मतलब नहीं कि...'

अर्जेंतो ने स्वीकार किया कि फिल्म समुदाय ने विंस्टीन को उनकी हरकतों का हिसाब चुकाया है. उन्होंने कहा, "मैं एक भविष्यवाणी करना चाहती हूं. हार्वे विंस्टीन का यहां अब कभी भी स्वागत नहीं किया जाएगा. वह अब बदनामी में अपनी जिंदगी गुजारेगा और वह फिल्म समुदाय अब उससे दूर रहेगा जिसने कभी उसे गले लगाया था और उसके अपराधों पर पर्दा डाला था."

Cannes में पिंजरे में बंद हो गईं मल्लिका शेरावत, फिर बोलीं- सपोर्ट करो... देखें वीडियो

देखें, Video

 

 

A post shared by asiaargento (@asiaargento) on


उन्होंने कहा कि विंस्टीन ऐसा हिंसक व्यवहार करने वाला अकेला नहीं है और यौन अपराधियों को यह संदेश देते हुए अपने भाषण का अंत किया कि अब वे ऐसी हरकतें कर बच नहीं सकेंगे.

Cannes 2018: जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने सोनम कपूर को घेरा, तो इन्होंने कहा- ड्रेस के नीचे छिपाया...

अर्जेतो ने कहा, "और, अभी आज की इस रात में आपके बीच ऐसे लोग बैठे हैं जिन्हें महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार के लिए अभी जिम्मेदार ठहाराया जाना बाकी है. वह व्यवहार जो इस उद्योग के लिए नहीं बना है, इसी (फिल्म) उद्योग के लिए ही नहीं, किसी भी उद्योग के लिए नहीं बना है."

Cannes के रेड कारपेट पर उतरने से ठीक पहले बेटी आराध्या के साथ इस अंदाज में दिखीं ऐश्वर्या राय

उन्होंने यौन अपराधियों की ओर संकेत कर कहा, "आप जानते हो कि आप कौन हो. आप इस उद्योग जगत से ताल्लुक नहीं रखते. सबसे जरूरी बात, हम जानते हैं कि आप कौन हो और हम आपको आगे बच कर निकलने नहीं देंगे."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com