
Avengers-Infinity War का Trailer रिलीज
खास बातें
- अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी
- ढेर सारे सुपरहीरो हैं फिल्म में
- आयरनमैन और स्पाइडरमैन भी हैं
Avengers: Infinity War (एवेंजर्सः इनफिनिटी वॉर) अपने ढेर सारे सुपरहीरो की वजह से सुर्खियों में है और इसका एक्शन भरा ट्रेलर 29 नवंबर, 2017 में रिलीज हुआ था. इसे अभी तक 130 करोड़ लोग देख चुके हैं. आयरनमैन, स्पाइडरमैन, थॉर, कैप्टेन अमेरिका, ब्लैक विडो और विजन जैसे सुपरहीरो वाली Avengers: Infinity War का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. बेशक इस फिल्म में ढेर सारे सुपरहीरो हैं, लेकिन इस फिल्म का विलेन थानोस भी काम शक्तिशाली नहीं है और उसने इन सुपरहीरो के होश ठिकाने लगा दिए हैं. ट्रेलर में वे इस विलेन की ताकतों के आगे बचकर भाग रहे हैं.
Kangana Ranaut ने किया कन्फर्म, बोलीं- इस महीने तक हो जाएगी शादी...
'एवेंजर्सः इनफिनिटी वॉर' में थानोस (जोश ब्रोलिन) इनफिनिटी स्टोन्स की खोज में आएगा और उसे छह स्टोन्स चाहिए होंगे ताकि वह और ताकत बन सके. उसे रोकने का काम करेंगे सुपरहीरो. Avengers: Infinity War 4 मई 2018 को अमेरिका में रिलीज होगी. लेकिन भारतीय दर्शकों के लिए खास खबर यह है कि फिल्म अमेरिका से एक हफ्ते पहले यानी 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी.
Avengers: Infinity War में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन, मार्क रूफैलो, एंथनी मैकी, जेरेमी रेने, एलिजाबथ ओलसन, पॉल बेटनी, क्रिस प्रैट, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, टॉम हॉलैड, चैडविक बोसमैन, जोश ब्रोलिन, डॉन चीडल, सेबस्टियन स्टैन, ग्वायनेथ पाल्त्रो, जो सल्डाना, डेव बतिस्ता, कैरेन जिलियन, ब्रैडले कूपर और विन डीजल नजर आएंगे. हॉलीवुड का कोई ऐसा सुपरस्टार और सुपरहीरो नहीं है जो इस फिल्म में नजर नहीं आएगा. Avengers: Infinity War को एंथनी और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...